Updated on: 05 November, 2025 10:37 AM IST | mumbai
Hindi Mid-day Online Correspondent
हर्षवर्धन राणे और सोनम बाजवा स्टारर फिल्म ‘एक दीवाने की दीवानियत’ बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है. म्यूज़िक मोगुल अंशुल गर्ग के बतौर निर्माता डेब्यू प्रोजेक्ट ने रिलीज़ के कुछ ही दिनों में ₹76 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है.
Instagram Photos
इस सीज़न की सबसे बड़ी सरप्राइज़ हिट बन चुकी फिल्म ‘एक दीवाने की दीवानियत’ ने रिलीज़ के कुछ ही दिनों में ₹76 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. संगीत जगत के मशहूर नाम अंशुल गर्ग ने इस फिल्म से बतौर निर्माता डेब्यू किया है, और उनकी पहली ही कोशिश ने बॉक्स ऑफिस पर धमाका मचा दिया है. फिल्म में मुख्य भूमिका निभाने वाले अभिनेता हर्षवर्धन राणे ने अंशुल गर्ग की तुलना हॉलीवुड फिल्म जॉन विक के निर्माता बैज़िल इवॉनिक से करते हुए कहा, ‘अंशुल बॉलीवुड के बैज़िल इवॉनिक हैं — उनकी सोच, जोखिम उठाने का तरीका और कहानी कहने की शैली बिल्कुल अलग है.’
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
यह तुलना वाकई सटीक लगती है. जिस तरह बैज़िल इवॉनिक ने एक छोटे बजट की एक्शन फिल्म जॉन विक को एक अंतरराष्ट्रीय फ्रैंचाइज़ी में बदला, उसी तरह अंशुल गर्ग ने अपनी पहली ही फिल्म से बॉलीवुड में एक नई पहचान बनाई है. अपनी रचनात्मक समझ, दर्शकों की नब्ज़ पहचानने की क्षमता और नए प्रयोगों के लिए मशहूर अंशुल ने अपनी म्यूज़िक कंपनी देसी म्यूज़िक फैक्ट्री की तरह ही इस फिल्म को भी इनnovation और इमोशन से सजाया है.
फिल्मों में आने से पहले अंशुल ने भारतीय इंडी म्यूज़िक इंडस्ट्री में क्रांति ला दी थी — नए सिंगर्स को पहचान दिलाई, गानों को डिजिटल सुपरहिट बनाया और म्यूज़िक प्रमोशन के नए तरीके दिखाए. ‘एक दीवाने की दीवानियत’ में उन्होंने यही अनुभव बड़े पर्दे पर उतारा. फिल्म के चार गाने रिलीज़ से पहले ही सुपरहिट हो गए थे, जिनमें टाइटल ट्रैक ने रिलीज़ से पहले 60 मिलियन व्यूज़ पार कर लिए — एक म्यूज़िक-ड्रिवन मार्केटिंग मास्टरस्ट्रोक जिसने फिल्म को सोशल मीडिया पर लगातार ट्रेंड में बनाए रखा.
View this post on Instagram
फिल्म की रिलीज़ के बाद भी इसका प्रमोशन अनोखे अंदाज़ में जारी रहा. हर्षवर्धन राणे ने फिल्म की सफलता का जश्न मनाने के लिए गुजरात, राजस्थान और दिल्ली की रोड ट्रिप शुरू की — दर्शकों से सीधे जुड़ने का यह विचार खुद अंशुल गर्ग की सोच से प्रेरित था. यह कदम फिल्म की लोकप्रियता को और बढ़ाता चला गया, और इसे सीज़न की सबसे चर्चित फिल्मों में शामिल कर दिया.
जैसे जॉन विक के निर्माता ने अपने विश्वास और विज़न से एक नई फ्रैंचाइज़ी बनाई, वैसे ही अंशुल गर्ग ने भी अपने पहले ही प्रोजेक्ट में दिखा दिया है कि सफलता फ़ॉर्मूले से नहीं, जुनून और समझ से बनती है.
हर्षवर्धन राणे ने कहा, ‘अंशुल को पता है कि दर्शकों तक कैसे पहुँचना है — वो ऑडियंस की धड़कन महसूस कर सकते हैं. यही उनकी सुपरपावर है.’
पहली ही फिल्म के ब्लॉकबस्टर साबित होने के साथ, अंशुल गर्ग सिर्फ़ बॉलीवुड में कदम नहीं रख रहे — वो यह परिभाषित कर रहे हैं कि आज के दौर में एक सच्चा, मॉडर्न-डे फिल्म प्रोड्यूसर कैसा होना चाहिए.
ADVERTISEMENT