Updated on: 02 July, 2025 12:51 PM IST | Mumbai
`वॉर 2` में ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर को प्रचार के दौरान कभी एक साथ मंच साझा नहीं करते देखा जाएगा.
`वॉर 2` में पहली बार ऋतिक और एनटीआर एक साथ स्क्रीन साझा करते नजर आएंगे, और दर्शकों के लिए यह एक ऐतिहासिक क्षण होने वाला है.
यशराज फिल्म्स (YRF) ने हमेशा अपने स्पाय यूनिवर्स की फिल्मों के प्रचार के लिए अनोखी और दिलचस्प रणनीतियाँ अपनाई हैं. अब, बहुप्रतीक्षित फिल्म `वॉर 2` के प्रचार को लेकर एक नई जानकारी सामने आई है – ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर को एक-दूसरे से अलग रखा जाएगा!
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
दरअसल, `वॉर 2` में पहली बार ऋतिक और एनटीआर एक साथ स्क्रीन साझा करते नजर आएंगे, और दर्शकों के लिए यह एक ऐतिहासिक क्षण होने वाला है. इस तीव्र टक्कर को प्रमोशन के दौरान भी बरकरार रखने के लिए वाईआरएफ ने तय किया है कि दोनों कलाकार कभी भी एक ही मंच पर नजर नहीं आएंगे.
एक सीनियर ट्रेड सूत्र के अनुसार, “ऋतिक और एनटीआर फिल्म के प्रचार में कभी एक साथ नहीं दिखेंगे – न किसी प्रेस कॉन्फ्रेंस में, न किसी प्रमोशनल वीडियो में और न किसी इवेंट में. वाईआरएफ चाहता है कि दर्शक पहले बड़े पर्दे पर इन दोनों की जबरदस्त भिड़ंत देखें, उसके बाद ही उन्हें साथ में किसी दोस्ताना माहौल में देखना चाहिए.”
यह रणनीति वाईआरएफ की अब तक की स्पाय यूनिवर्स फिल्मों की तरह एक और दिलचस्प पहल है. इससे पहले `वॉर` में भी ऋतिक और टाइगर श्रॉफ पहली बार फिल्म की सक्सेस पार्टी में एक साथ नजर आए थे. `पठान` के प्रचार के दौरान शाहरुख खान ने केवल सोशल मीडिया के लिए कुछ खास वीडियो शूट किए, लेकिन किसी भी प्रमोशनल इवेंट में हिस्सा नहीं लिया. नतीजा – फिल्म ने रिकॉर्ड तोड़ कमाई की.
सूत्र आगे बताते हैं, “वायआरएफ का फोकस हमेशा स्क्रिप्ट और सरप्राइज़ एलिमेंट्स को सुरक्षित रखने पर रहा है. यही कारण है कि प्रमोशन के दौरान `नो इंटरव्यू पॉलिसी` अपनाई जाती है, ताकि कलाकार स्क्रिप्ट से कुछ न खोल दें.”
`वॉर 2` का निर्देशन अयान मुखर्जी ने किया है और यह फिल्म 14 अगस्त 2025 को दुनियाभर में आइमैक्स पर रिलीज होगी. फिल्म में कियारा आडवाणी भी वाईआरएफ स्पाय यूनिवर्स का हिस्सा बन रही हैं और इस बार उनके सबसे खतरनाक अवतार की झलक देखने को मिलेगी. फिल्म को आदित्य चोपड़ा ने प्रोड्यूस किया है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT