Updated on: 15 March, 2025 03:59 PM IST | Mumbai
ऋतिक रोशन ने अपनी एक्स-वाइफ सुजैन खान की जमकर तारीफ की, जब उन्होंने हैदराबाद में अपने ब्रांड ‘द चारकोल प्रोजेक्ट’ का नया स्टोर लॉन्च किया.
Instagram Photos / Hrithik Roshan
बॉलीवुड के सुपरस्टार ऋतिक रोशन और उनकी एक्स-वाइफ सुजैन खान की दोस्ती किसी इंस्पिरेशन से कम नहीं है! 2014 में तलाक के बाद भी दोनों की बॉन्डिंग और आपसी सम्मान देखने लायक है. दोनों अक्सर एक-दूसरे की तारीफ करने से पीछे नहीं हटते. हाल ही में, जब सुजैन खान ने अपने इंटीरियर डिज़ाइन ब्रांड ‘द चारकोल प्रोजेक्ट’ का हैदराबाद में नया स्टोर लॉन्च किया, तो ऋतिक ने उनके लिए एक प्यार भरा नोट लिखा, जिसमें उनकी मेहनत और क्रिएटिविटी की जमकर सराहना की.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
View this post on Instagram
ऋतिक रोशन ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो रील शेयर की, जिसमें सुजैन के नए स्टोर की शानदार झलक देखने को मिली. पोस्ट के साथ ऋतिक ने एक लंबा और इमोशनल कैप्शन लिखा: "सपने हकीकत में बदल गए! तुम पर बहुत गर्व है, सुजैन. मुझे याद है 20 साल पहले, जब तुम इस कॉन्सेप्ट के बारे में सिर्फ बातें करती थीं. आज, जब तुम हैदराबाद में अपना दूसरा ‘चारकोल प्रोजेक्ट’ स्टोर लॉन्च कर रही हो, तो मैं उस लड़की की सराहना किए बिना नहीं रह सकता, जिसने इतने साल पहले सपने देखने की हिम्मत की. तुम्हारी मेहनत और टैलेंट वर्ल्ड-क्लास है! स्टोर देखकर मैं दंग रह गया – डिज़ाइन, प्रेजेंटेशन और विज़न कमाल का है!!"
ऋतिक ने अपने कैप्शन में एक मज़ेदार टच जोड़ते हुए लिखा- "पी.एस.: स्टोर, स्टोर से ज़्यादा आर्ट म्यूज़ियम जैसा दिखता है! सच में, आप लोग यहां एंट्री के लिए टिकट चार्ज कर सकते हो!"
ऋतिक और सुजैन ने 2000 में शादी की थी और 2014 में अलग हो गए. हालांकि, दोनों अपने बच्चों रिहान (18) और ऋदान (15) की को-पेरेंटिंग में बखूबी बैलेंस बनाए हुए हैं. दोनों को अक्सर अपने बच्चों के साथ वेकेशन एन्जॉय करते और फैमिली टाइम बिताते हुए देखा जाता है.
ऋतिक रोशन का वर्कफ्रंट – ‘वॉर 2’ की शूटिंग में बिजी
ऋतिक इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘वॉर 2’ की शूटिंग में बिजी हैं. हाल ही में, एक डांस सीक्वेंस की रिहर्सल के दौरान उन्हें चोट लग गई. रिपोर्ट्स के मुताबिक, ऋतिक ने खुद को थोड़ा ज़्यादा पुश कर दिया, जिससे उनके पैर में गंभीर चोट आई. हालांकि, वह जल्द ही रिकवर होकर धमाकेदार वापसी करेंगे.
एक्स-कपल गोल्स
ऋतिक और सुजैन ने यह साबित कर दिया कि रिश्ता सिर्फ शादी से नहीं बनता, बल्कि प्यार, दोस्ती और सपोर्ट से भी मजबूत रहता है!
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT