Updated on: 29 February, 2024 10:33 AM IST | mumbai
Ujwala Dharpawar
दीपिका और रणवीर सिंह (Ranveer Singh) ने एक पोस्ट शेयर करते हुए फैंस को बताया कि वह मम्मी-पापा बनने के लिए पूरी तरह से तैयार है.
दीपिका पादुकोण की प्रेग्नेंसी को लेकर काफी दिनों से कयास लग रहे थे। इसी बीच एक्ट्रेस ने...
Deepika Padukone, Ranveer Singh announce pregnancy: बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण पिछले कुछ समय से अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर काफी समय से चर्चा में हैं. वहीं, आज खुद अदाकारा ने इस खबरों की पुष्टि करते हुए अपने फैंस को खुश कर दिया है. दीपिका और रणवीर सिंह (Ranveer Singh) ने एक पोस्ट शेयर करते हुए फैंस को बताया कि वह मम्मी-पापा बनने के लिए पूरी तरह से तैयार है. उनके घर नन्हा मेहमान आने वाला है. अपने पोस्ट में कपल ने अपने फैंस को यह भी बताया कि वह नन्हा मेहमान का स्वागत किस महीने करने वाले है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
खुशखबरी दी है. इसके साथ ही दोनों ने ये भी बता दिया है कि उनके घर नन्हा मेहमान किस महीने में आने वाला है. दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट जारी कर बताया कि वह अपने बच्चे का स्वागत सितंबर 2024 को करेंगे.
View this post on Instagram
छह साल तक डेटिंग करने के बाद रणवीर-दीपिका ने 14 नवंबर, 2018 को इटली के लेक कोमो में धूमधाम से शादी की थी. ग्रैंड वेडिंग के बाद कपल ने शादी की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी पोस्ट की थी. आपको बता दें, रणवीर-दीपिका की पहली मुलाकात संजय लीला भंसाली की रोमांटिक ड्रामा फिल्म `गोलियों की रासलीला राम-लीला` के सेट पर हुई थी और बाद में उन्होंने `बाजीराव मस्तानी` और `पद्मावत` में भी साथ अभिनय किया. यह सभी फिल्में दर्शकों को काफी पसंद आई थी यहीं वजह है कि दोनों की जोड़ी भी बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट हो गई.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT