Updated on: 06 January, 2025 04:39 PM IST | Mumbai
Hindi Mid-day Online Correspondent
2025 में 1975 की इमरजेंसी के 50 साल पूरे हो रहे हैं. कंगना रनौत इस फिल्म में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का किरदार निभा रही हैं.
कंगना रनौत की आने वाली फिल्म इमरजेंसी का पोस्टर (तस्वीर/इंस्टाग्राम)
पीरियड पॉलिटिकल ड्रामा इमरजेंसी के निर्माताओं ने फिल्म की रिलीज से दो हफ्ते पहले दूसरा ट्रेलर रिलीज किया. कंगना रनौत न केवल इसमें मुख्य भूमिका में हैं, बल्कि भारतीय राजनीति के सबसे विवादास्पद दौर में से एक की कहानी को फिर से बताने वाली इस फिल्म का निर्देशन भी कर रही हैं. 2025 में 1975 की इमरजेंसी के 50 साल पूरे हो रहे हैं. कंगना रनौत इस फिल्म में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का किरदार निभा रही हैं.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
फिल्म के दूसरे ट्रेलर में इमरजेंसी के दिनों और 1975 से 1977 तक की उथल-पुथल और अनिश्चितता के दौर और गांधी की कुख्यात घोषणा, "इंदिरा ही भारत है" को दिखाया गया है. फिल्म में उस समय की राजनीतिक बिसात को जीवंत किया गया है, जिसमें जयप्रकाश नारायण (अनुपम खेर) के उग्र विरोध से लेकर युवा अटल बिहारी वाजपेयी की भाषण कला (श्रेयस तलपड़े) तक शामिल हैं. फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ, पुपुल जयकर और जगजीवन राम भी इस मनोरंजक ड्रामा के महत्वपूर्ण हिस्से हैं.
निर्माता उमेश केआर बंसल कहते हैं, "1975 के आपातकाल के 50 साल पूरे होने पर, यह फिल्म सिर्फ़ एक ऐतिहासिक पुनर्कथन नहीं है - यह लोकतंत्र की दृढ़ता पर एक प्रतिबिंब है और उन लोगों को श्रद्धांजलि है जिन्होंने इसे बचाने के लिए लड़ाई लड़ी. आपातकाल एक सिनेमाई मील का पत्थर है जो दर्शकों को सवाल करने, जुड़ने और स्वतंत्रता की कीमत को याद रखने की चुनौती देता है."
इससे पहले, फिल्म को 6 सितंबर, 2024 को रिलीज़ किया जाना था, लेकिन फिल्म को केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड से प्रमाणन नहीं मिल पाया. फिल्म की रिलीज़ से पहले, कंगना रनौत कहती हैं, "चुनौतियों से भरी एक लंबी यात्रा के बाद, मुझे खुशी है कि हमारी फिल्म आपातकाल आखिरकार 17 जनवरी को बड़े पर्दे पर आएगी. यह कहानी सिर्फ़ एक विवादास्पद नेता के बारे में नहीं है; यह उन विषयों पर आधारित है जो आज भी बेहद प्रासंगिक हैं, जिससे यह यात्रा कठिन और महत्वपूर्ण दोनों बन जाती है. गणतंत्र दिवस से ठीक एक हफ़्ते पहले रिलीज़ होने वाली यह फ़िल्म हमारे संविधान की दृढ़ता को दर्शाने और अपने प्रियजनों के साथ फ़िल्म का अनुभव करने का एक बेहतरीन मौक़ा है."
लेखन और अभिनय के अलावा, फ़िल्म का निर्देशन भी कंगना ने खुद किया है. निर्देशन में यह कंगना का दूसरा प्रयास है. इससे पहले, पंगा अभिनेत्री ने बहादुर योद्धा रानी लक्ष्मी बाई के जीवन पर आधारित अपनी पीरियड ड्रामा फ़िल्म मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ़ झाँसी का सह-निर्देशन किया था. इमरजेंसी में अनुपम खेर, महिमा चौधरी, मिलिंद सोमन, श्रेयस तलपड़े जैसे कई बेहतरीन कलाकार भी हैं. ज़ी स्टूडियोज़, मणिकर्णिका फ़िल्म्स और रेणु पिट्टी द्वारा निर्मित, संचित बलहारा और जी.वी. प्रकाश कुमार द्वारा संगीतबद्ध. राजनीतिक ड्रामा फ़िल्म 17 जनवरी 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT