Updated on: 24 February, 2025 09:20 PM IST | Mumbai
Hindi Mid-day Online Correspondent
रविवार रात आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में पाकिस्तान पर भारत की जीत के बाद, जावेद अख्तर ने भारत के दिग्गज विराट कोहली की प्रशंसा की, जिससे कुछ नाराजगी हुई.
जावेद अख्तर और विराट कोहली
दिग्गज बॉलीवुड गीतकार और लेखक जावेद अख्तर अक्सर सोशल मीडिया और सार्वजनिक रूप से अपने विचार साझा करने के लिए सुर्खियों में रहते हैं. अब एक बार फिर उनका ट्वीट चर्चा का विषय बन गया है. जावेद अख्तर ने सोशल मीडिया पर यूजर्स पर भद्दी-भद्दी बातें कहकर जमकर भड़ास निकाली. रविवार रात आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में पाकिस्तान पर भारत की जीत के बाद, जावेद अख्तर ने ट्विटर पर भारत के दिग्गज विराट कोहली की प्रशंसा की, जिससे कुछ नाराजगी हुई.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
इसे लेकर कुछ यूजर्स ने उन्हें ट्रोल करने की कोशिश की. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए जावेद अख्तर इतने गुस्से में आ गए कि उन्होंने एक यूजर से कहा, ``तुम बुरे इंसान हो और बुरे इंसान के तौर पर ही मरोगे.`` विराट कोहली ने 2025 चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान के खिलाफ शानदार शतक लगाया था. टीम इंडिया ने मैच जीत लिया. हर भारतीय की तरह जावेद अख्तर भी इस बात से बेहद खुश थे.
Virat Kohli , zindabad. !!! . We all are so so so proud of you !!!
— Javed Akhtar (@Javedakhtarjadu) February 23, 2025
उन्होंने तुरंत रात 9:49 बजे ट्विटर (एक्स) पर लिखा, ``विराट कोहली, जिंदाबाद!!!`` हम सभी को आप पर बहुत गर्व है!!!`` जावेद अख्तर की पोस्ट पर एक अनजान यूजर ने कमेंट किया और लिखा, ``जावेद, बाबर के पिता का नाम कोहली है. बोलो, जय श्री राम.` जैसे ही जावेद अख्तर ने ये सारे कमेंट्स पढ़े तो वो भड़क गए और यूजर की आलोचना की. 80 वर्षीय अनुभवी गायक ने टिप्पणी का जवाब दिया और लिखा, ``मैं केवल इतना कह सकता हूं कि आप एक बुरे व्यक्ति हैं और एक बुरे व्यक्ति के रूप में मरेंगे.`` आप देशभक्ति के बारे में क्या जानते हैं.
अख्तर ने एक अन्य यूजर को भी इसी तरह डांटा. यहां तक कि इस यूजर ने जावेद अख्तर की पोस्ट पर कमेंट किया, ``आज सूरज कहां से आ गया.`` बाद में अख्तर ने इसका जवाब देते हुए लिखा, ``बेटा, जब तुम्हारे दादा-दादी अंग्रेजों के जूते चाट रहे थे, तब मेरा काला पानी आजादी के लिए जेल में था. मेरी रगों में देशभक्तों का खून है और आपकी रगों में ब्रिटिश नौकरों का खून है. इस अंतर को मत भूलना". जावेद अख्तर का ये जवाब खूब वायरल हो रहा है. जावेद अख्तर का गुस्सा देखकर कई अन्य लोगों ने भी सोशल मीडिया पर यूजर्स को ऐसी बातें कहने के लिए खरी-खोटी सुनाई. इसके साथ ही दिग्गज गीतकार के दोनों जवाबों को रिट्वीट कर उन्हें खूब लाइक्स मिल रहे हैं.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT