Updated on: 23 October, 2024 08:28 PM IST | Mumbai
Hindi Mid-day Online Correspondent
बुधवार को खबर चल रही है कि जया बच्चन की मां इंदिरा भादुड़ी का निधन हो गया है, जिसके बाद पूरा परिवार भोपाल पहुंच गया है. परिवार ने बताया है कि ये खबर झूठी है.
इंदिरा भादुड़ी, जया बच्चन और अमिताभ बच्चन
इंदिरा भादुड़ी डेथ फेक न्यूज: अमिताभ बच्चन की सास इंदिरा भादुड़ी का बुधवार को दुखद निधन हो गया, जिसके बाद पूरा बच्चन परिवार भोपाल पहुंच गया है. ऐसी झूठी खबरें कई मीडिया एजेंसियां चला रही हैं, जबकि फैक्ट चेक में इसे फर्जी खबर करार दिया गया है. बुधवार को कई मीडिया रिपोर्ट्स में खबर चल रही है कि अमिताभ बच्चन की सास जया बच्चन की मां इंदिरा भादुड़ी का निधन हो गया है, जिसके बाद पूरा परिवार भोपाल पहुंच गया है. परिवार ने बताया है कि ये खबर झूठी है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
अभिषेक बच्चन की टीम की ओर से जारी नोट में स्पष्ट किया गया है कि इंदिरा भादुड़ी जीवित और स्वस्थ हैं. नोट में लिखा है, "इस समय जया बच्चन और उनके परिवार को कोई नुकसान नहीं हुआ है. फैंस से अनुरोध है कि वे सहयोग करते रहें और भ्रामक सूचनाओं पर ध्यान देने के बजाय विश्वसनीय अपडेट का इंतजार करें. मुश्किल समय में परिवारों पर भावनात्मक बोझ बहुत अधिक होता है और उन्हें झूठी खबरों के बोझ से नहीं जूझना चाहिए. आइए इस कठिन समय के दौरान परिवार की गोपनीयता का सम्मान करते हुए भविष्य के किसी भी अपडेट के लिए विश्वसनीय स्रोतों पर ध्यान केंद्रित करना अनिवार्य है.
जया बच्चन की मां इंदिरा भादुड़ी अभी भी जीवित हैं और स्वस्थ हैं. उनका यह बयान इसलिए जारी किया गया है क्योंकि कई मीडिया संस्थानों ने उनके निधन की झूठी खबर फैलाई है. गौरतलब है कि इंदिरा भादुड़ी 94 साल की हैं. उम्र के कारण उनकी तबीयत थोड़ी नरम-गरम है. साल 2023 में इंदिरा भादुड़ी की भी मुंबई में पेसमेकर सर्जरी हुई थी. इससे कुछ समय के लिए उनकी हालत स्थिर हो गई, लेकिन समय-समय पर उन्हें दिक्कतें होती रहीं. उन्हें सभी आवश्यक चिकित्सा सुविधाएँ उपलब्ध कराने के बावजूद, कुछ महीनों के बाद उनका स्वास्थ्य बिगड़ता चला गया.
अभिषेक बच्चन सबसे पहले अपनी नानी के घर पहुंचे. इसके अलावा कहा जा रहा है कि अमिताभ बच्चन परिवार के अन्य सदस्यों के साथ चार्टर्ड प्लेन से भोपाल पहुंचे हैं. अभिषेक और श्वेता बच्चन दोनों ही अपनी नानी के बेहद करीब थे. जया बच्चन के माता-पिता मध्य प्रदेश से थे, जया का जन्म भी यहीं हुआ था. उनकी रीता और नीता नाम की दो बहनें हैं. रीता ने अभिनेता राजीव वर्मा से शादी की है. जया बच्चन के करियर की बात करें तो उन्होंने बहुत कम उम्र में फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा था. जया बच्चन ने महज 15 साल की उम्र में सत्यजीत रे की फिल्म महानगर से फिल्मी दुनिया में कदम रखा.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT