Updated on: 21 October, 2024 07:50 PM IST | Mumbai
Hindi Mid-day Online Correspondent
लेकिन ये महज अफवाह निकली. लेकिन अब ये ऑफिशियल हो गया है कि धर्मा प्रोडक्शन की 50 फीसदी हिस्सेदारी बिक गई है.
करण जौहर
फिल्ममेकर करण जौहर पिछले कुछ दिनों से अपने धर्मा प्रोडक्शन को लेकर लगातार चर्चा में बने हुए हैं. हाल ही में खबर आई थी कि इस प्रोडक्शन हाउस को बिजनेसमैन मुकेश अंबानी ने खरीद लिया है. लेकिन ये महज अफवाह निकली. लेकिन अब ये ऑफिशियल हो गया है कि धर्मा प्रोडक्शन की 50 फीसदी हिस्सेदारी बिक गई है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
करण जौहर हिंदी सिनेमा के दिग्गज फिल्म निर्माता के रूप में जाने जाते हैं. उनकी तरह उनका धर्मा प्रोडक्शन हाउस भी काफी पॉपुलर है. पिछले कुछ दिनों से बैनर की हिस्सेदारी को लेकर कई खबरें आ रही हैं, जिनमें दावा किया जा रहा है कि धर्मा प्रोडक्शंस ने अपने 50 फीसदी शेयर बेच दिए हैं और देश के मशहूर बिजनेसमैन मुकेश अंबानी ने इसे खरीद लिया है. हालांकि ये खबर महज अफवाह निकली. लेकिन अब ये तय हो गया है कि धर्मा प्रोडक्शंस ने अपने 50 फीसदी शेयर बेच दिए हैं और इसे मुकेश अंबानी ने नहीं बल्कि इस दिग्गज बिजनेसमैन ने खरीदा है. आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं.
धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले करण जौहर लंबे समय से कई बेहतरीन फिल्मों का निर्माण कर रहे हैं. हाल ही में रिलीज़ हुई आलिया भट्ट स्टारर जिगरा का निर्माण इसी प्रोडक्शन द्वारा किया गया है. अब उनके शेयर बेचने की खबर सामने आई है. दरअसल, सीरम इंस्टीट्यूट के मालिक अदार पूनावाला ने रुपये का भुगतान किया. 1000 करोड़ की डील में धर्मा प्रोडक्शंस के आधे शेयर खरीदे हैं. ये वही अदार हैं, जिनकी कंपनी के तहत कोविड वैक्सीन बनाई गई थी.
अदार टीम की ओर से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में इसकी आधिकारिक घोषणा की गई है. कहा जा रहा है कि अब वह करण जौहर के साथ धर्मा प्रोडक्शंस और धर्माटिक एंटरटेनमेंट की 50 प्रतिशत हिस्सेदारी के मालिक होंगे. बतौर निर्माता करण जौहर और उनके पिता यश जौहर ने धर्मा प्रोडक्शंस के बैनर तले कई अच्छी फिल्में दी हैं. मालूम हो कि करण जौहर के पिता यश जौहर भी फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज निर्माता थे. उन्होंने साल 1976 में धर्मा प्रोडक्शंस की स्थापना की. करण ने फिल्म निर्माण की विरासत को भी जारी रखा और इस बैनर के तहत कई सफल फिल्मों का निर्माण किया.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT