Updated on: 07 February, 2024 04:02 PM IST | mumbai
Ujwala Dharpawar
वेलेंटाइन डे वीक शुरू हो गया है ऐसे में अभिनेता करण सिंह ग्रोवर ने अपनी लाइफ की दो जरुरी गर्ल्स के लिए कुछ प्लान किया है.
करण सिंह ग्रोवर अपने परिवार के बेहद करीब हैं. वह अपनी पत्नी बिपाशा बसु और बेटी देवी के साथ समय बिताना काफी पसंद परते है.
Karan Singh Grover Exclusive: टीवी शो `कितनी मस्त है जिंदगी` से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत करने वाले एक्टर करण सिंह ग्रोवर अपने परिवार के बेहद करीब हैं. वह अपनी पत्नी बिपाशा बसु और बेटी देवी के साथ समय बिताना काफी पसंद परते है. उनका सोशल मीडिया अकाउंट इस बात का सबूत देता है कि वह एक फैमिली मैन है और काम साथ-साथ उनका परिवार भी उनके लिए उतना ही महत्वपूर्ण है. वेलेंटाइन डे वीक शुरू हो गया है ऐसे में अभिनेता करण सिंह ग्रोवर ने अपनी लाइफ की दो जरुरी गर्ल्स के लिए कुछ प्लान किया है. मिड-डे से बातचीत में अभिनेता करण सिंह ग्रोवर ने इसका खुलासा किया है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
जब हमने करण सिंह ग्रोवर से सवाल किया कि इस बार का वेलेंटाइन डे पर आप क्या स्पेशल करने वाले हो? (पत्नी और बेटी के लिए)
जवाब: मैं हर वेलेंटाइन डे पर मेरे लाइफ में जो स्पेशल गर्ल होती है उनके लिए कविता लिखता हूं. अब मेरे लाइफ में 2 स्पेशल गर्ल है. एक मेरे पत्नी बिपाशा और दूसरी मेरी बेटी देवी. मैं इन दोनों के लिए कविता लिखूंगा. आगे वाले समय में मेरे जीवन में यह तो हमेशा चलता रहेगा. इसके साथ ही मैंने दोनों के लिए क सरप्राइज भी प्लान किया है. मैं इस वक्त आपको नहीं बता सकता. अगर मैं बता दूं तो वो पढ़ लेंगे और मेरे सरप्राइज खराब हो जाएगा.
इसके साथ ही हमने सब करण से पूछा कि बॉलीवुड का कौनसा कपल ऐसा है जिसे आप बहुत पसंद करते हैं?
जवाब: मुझे बॉलीवुड का सबसे अच्छा लगने वाले कपल में दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह है. यह दोनों मुझे बहुत अच्छे लगते हैं.
आपको बता दें, एक्टर करण सिंह ग्रोवर इन दिनों हाल ही में रिलीज हुई फिल्म `फाइटर` को लेकर चर्चा में है. इस फिल्म में अहम भूमिका में भले ही ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण नजर आ रहे हो लेकिन करण का किरदार भी फिल्म में अहम हैं. यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं.
बता दें, एक्टर करण सिंह ग्रोवर इन दिनों अपनी हालिया रिलीज फिल्म `फाइटर` को लेकर सुर्खियों में हैं. इस फिल्म में भले ही ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण अहम भूमिका में नजर आ रहे हैं लेकिन फिल्म में करण का रोल भी यादगार है. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT