Updated on: 18 January, 2025 10:35 AM IST | Mumbai
Hindi Mid-day Online Correspondent
कार्तिक आर्यन ने मुरलीकांत पेटकर को अर्जुन अवॉर्ड मिलते हुए देखकर खुशी जाहिर की और इसे "सपने जैसा पल" बताया.
X/Pics
बॉलीवुड के दमदार अभिनेता कार्तिक आर्यन ने फिल्म चंदू चैंपियन में मुरलीकांत पेटकर, भारत के पहले पैरालंपिक गोल्ड मेडलिस्ट, का किरदार निभाकर हर किसी का दिल जीत लिया. इस फिल्म में उनकी परफॉर्मेंस इतनी प्रभावशाली रही कि दर्शकों से लेकर आलोचकों तक, हर किसी ने उन्हें सराहा. मुरलीकांत पेटकर के संघर्ष और जीत की इस कहानी को बड़े पर्दे पर जीवंत करते हुए कार्तिक ने अपने टैलेंट और डेडिकेशन से सभी को भावुक कर दिया.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
अर्जुन अवॉर्ड का ऐतिहासिक पल
हाल ही में राष्ट्रपति भवन में मुरलीकांत पेटकर को अर्जुन लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से नवाजा गया. इस अवॉर्ड के जरिए उनकी असाधारण उपलब्धियों का जश्न मनाया गया. इस खास मौके को और यादगार बनाने के लिए कार्तिक भी वहां मौजूद थे.
कार्तिक ने इस ऐतिहासिक पल का एक वीडियो अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया और इसे दिल छू लेने वाले कैप्शन के साथ पोस्ट किया. उन्होंने लिखा:
"आपकी प्रेरणादायक जिंदगी को बड़े पर्दे पर जीने से लेकर आज राष्ट्रपति भवन में आपको अवॉर्ड लेते देखना सपने जैसा लगा. हर लम्हा यादगार था. आपने हम सभी को गर्व का एहसास कराया है."
View this post on Instagram
फिल्म और कहानी का प्रभाव
चंदू चैंपियन, जिसे साजिद नाडियाडवाला ने प्रोड्यूस और कबीर खान ने डायरेक्ट किया है, मुरलीकांत पेटकर की अनकही कहानी पर आधारित है. फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे एक सच्ची कहानी लोगों के दिलों को छू सकती है और असली हीरोज़ को पहचान दिला सकती है. कार्तिक की एक्टिंग इतनी सशक्त थी कि इसे राष्ट्रीय अवॉर्ड के योग्य माना जा रहा है.
कार्तिक के लिए एक्साइटिंग प्रोजेक्ट्स
कार्तिक आर्यन के लिए आने वाला समय बेहद खास होने वाला है. उनके कई बड़े प्रोजेक्ट्स लाइन में हैं. अनुराग बसु के निर्देशन में बन रही एक रोमांटिक म्यूजिकल फिल्म और `तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी` जैसी बड़ी फिल्में 2026 में रिलीज होने वाली हैं.
कार्तिक का स्टारडम बढ़ता जा रहा है
फिल्म चंदू चैंपियन के जरिए कार्तिक ने दिखा दिया है कि वह सिर्फ एक स्टार ही नहीं, बल्कि एक वर्सेटाइल एक्टर भी हैं. यह फिल्म भारतीय सिनेमा की ताकत को दर्शाती है कि कैसे असली हीरोज़ की कहानियां लोगों के दिलों तक पहुंचाई जा सकती हैं.
कार्तिक आर्यन ने इस फिल्म और मुरलीकांत पेटकर की कहानी के जरिए सिनेमा की असली ताकत को साबित कर दिया है. उनकी शानदार परफॉर्मेंस और फिल्म की गहरी कहानी दर्शकों के दिलों में हमेशा के लिए जगह बना चुकी है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT