Updated on: 25 September, 2024 06:39 PM IST | Mumbai
Hindi Mid-day Online Correspondent
कार्तिक आर्यन की आने वाली फिल्म भूल भुलैया 3 का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
भूल भुलैया 3 (छवि सौजन्य मिड-डे)
कार्तिक आर्यन की फिल्म ``भूल भुलैया 3`` दिवाली के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इसके बाद फिल्म ओटीटी पर आएगी. जानिए भूल भुलैया 3 को दर्शक किन ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देख पाएंगे. कार्तिक आर्यन की आने वाली फिल्म भूल भुलैया 3 का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. अक्षय कुमार अभिनीत भूल भुलैया बहुत बड़ी हिट थी. तो भूल भुलैया 2 भी सुपरहिट रही. इसमें कार्तिक आर्यन नजर आए थे.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
अब कार्तिक आर्यन भूल भुलैया 3 में भी रूह बाबा के किरदार में नजर आएंगे. कार्तिक ने हाल ही में अपनी फिल्म का नया पोस्टर जारी किया है. उन्होंने फिल्म का नया पोस्टर सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जिससे फैंस फिल्म को लेकर उत्साहित हो गए हैं. फिल्म सबसे पहले सिनेमाघरों में उतरेगी. इसके बाद यह फिल्म ओटीटी पर भी आएगी. आइए जानें भूल भुलैया 3 को दर्शक किस ओटीटी पर देख पाएंगे.
View this post on Instagram
कार्तिक आर्यन द्वारा शेयर किए गए भूल भुलैया 3 के पोस्टर से यह भी पता चला है कि फिल्म किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी. पोस्टर में नेटफ्लिक्स स्ट्रीमिंग पार्टनर है. सिनेमाघरों के बाद यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर दस्तक देगी. हालांकि, भूल भुलैया 3 की ओटीटी रिलीज डेट के बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं है.
भूल भुलैया 3 में कार्तिक आर्यन के साथ विद्या बालन और तृप्ति डिमरी भी अहम भूमिका में नजर आएंगी. तीनों मुख्य कलाकारों वाली यह फिल्म इस साल दिवाली के मौके पर रिलीज होगी. बता दें कि अजय देवगन की बहुप्रतीक्षित फिल्म सिंघम अगेन भी दिवाली पर रिलीज होगी. भूल भुलैया 3 का निर्देशन अनीस बज़्मी ने किया है.
भूल भुलैया 2 की रिलीज के ढाई साल बाद भूल भुलैया 3 बड़े पर्दे पर दस्तक देने के लिए तैयार है. भूल भुलैया 3 से फैंस और दर्शकों को काफी उम्मीदें हैं. जहां तक भूल भुलैया 2 की बात है तो यह फिल्म मई 2022 में रिलीज हुई थी. फिल्म में कार्तिक के साथ कियारा आडवाणी और तब्बू मुख्य भूमिका में थीं. यह फिल्म 70 करोड़ के बजट पर बनी थी. जब इसने बॉक्स ऑफिस पर 266 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की थी.
गौरतलब है कि सिंघम अगेन और भूल भुलैया इस साल क्लैश होने वाली थीं, जिसके लिए फिल्मों की रिलीज डेट को लगातार आगे-पीछे किया जा रहा है ताकि दोनों सुपरहिट सीरीज की बॉक्स ऑफिस क्लैश से बचा जा सके. उसके बाद भूल भुलैया 3 की ओटीटी रिलीज की घोषणा के बाद अब सिंघम अगेन की रिलीज की घोषणा का इंतजार किया जा रहा है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT