Updated on: 18 February, 2024 02:33 PM IST | mumbai
Hindi Mid-day Online Correspondent
बॉलीवुड और साउथ मूवी इंडस्ट्री का बड़ा नाम रश्मिका मंदाना के साथ एक शॉकिंग हादसा होते होते रह गया. एक्ट्रेस इस दौरान बाल बाल बची हैं. यह खबर उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर फैंस के साथ शेयर की है. उन्होंने बताया कि वे मौत के मुंह में जाते जाते बच गई.
रश्मिका मंदाना.
बॉलीवुड और साउथ मूवी इंडस्ट्री का बड़ा नाम रश्मिका मंदाना के साथ एक शॉकिंग हादसा होते होते रह गया. एक्ट्रेस इस दौरान बाल बाल बची हैं. यह खबर उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर फैंस के साथ शेयर की है. उन्होंने बताया कि वे मौत के मुंह में जाते जाते बच गई.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
रश्मिका ने शेयर किया कि जिस फ्लाइट में जा रही थीं, उसमें आई दिक्कत के बाद फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिग की गई. वहीं, फ्लाइट के स्पोक्स परसन ने कुछ और ही बात कही है.
रश्मिका को हुआ मौत का एहसास
रश्मिका मुंबई से हैदराबाद जा रही थीं. फ्लाइट में कुछ खराबी आई. इसके बाद फ्लाइट की आपातकाल लैंडिंग के बाद सभी पैसेंजर्स को दूसरी फ्लाइट में हैदराबाद भेजा गया. रश्मिका ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, "सिर्फ आपकी जानकारी के लिए, इस तरह हम आज मौत से बचे गए."
इस फ्लाइट में साउथ की एक्ट्रेस श्रद्धा दास भी मौजूद थीं. दोनों फ्लाइट में पोज करती दिखाई दीं. रश्मिका सेफ हैं लेकिन उनके फैंस उनके लिए सेहत की दुआ मांगता दिखा.
एयरलाइन कंपनी के स्पोक्स पर्सन ने कहा- उड़ान भरने के कुछ ही समय बाद, 17 फरवरी 2024 को मुंबई से हैदराबाद तक चलने वाली विस्तारा की फ्लाइट UK531 में एक तकनीकी खराबी का पता चला. एहतियाती कदम उठाते हुए, स्टैंडर्ड ओपरेटिंग प्रोसिजर के तहत, पायलटों ने वापस लौटने का फैसला किया और फ्लाइट को छत्रपति शिवाजी महाराज अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे, मुंबई पर सुरक्षित रूप से लैंड किया. फ्लाइट को फिर से उड़ान भरने के लिए पहले उस प्लेन की जरूरी जांच की गई. इसके बाद वैकल्पिक फ्लाइट की व्यवस्था की गई और सभी पैसेंजर्स को सलामत आगे भेज दिया गया. सभी पैसेंजर्स की जान हमारे लिए सबसे कीमती है. पैसेंजर्स की असुविधा के लिए हमें खेद है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT