Updated on: 11 October, 2025 07:04 PM IST | Mumbai
Hindi Mid-day Online Correspondent
इस गाने में दोनों अभिनेत्रियाँ एक बिल्कुल नए अंदाज़ में नज़र आ रही हैं, जहाँ वे दिलकश बेली डांस परफॉर्मेंस के साथ सोशल मीडिया पर धूम मचा रही हैं.
कृति शेट्टी
कृति शेट्टी के फैन्स का इंतज़ार अब खत्म हो गया है क्योंकि उनकी आने वाली फिल्म `जीनी` का बहुप्रतीक्षित गाना `अब्दी अब्दी` आखिरकार रिलीज़ हो गया है, और यह किसी विज़ुअल धमाके से कम नहीं है. इस गाने में दोनों अभिनेत्रियाँ एक बिल्कुल नए अंदाज़ में नज़र आ रही हैं, जहाँ वे दिलकश बेली डांस परफॉर्मेंस के साथ सोशल मीडिया पर धूम मचा रही हैं. आकर्षक कोरियोग्राफी, मनमोहक दृश्य और थिरकने पर मजबूर कर देने वाली धुन के साथ, ‘अब्दी अब्दी’ दोनों अभिनेत्रियों के लिए एक साहसिक बदलाव का प्रतीक है, जो उनकी बहुमुखी प्रतिभा और सीमाओं को लांघने की इच्छाशक्ति को दर्शाता है. कृति और कल्याणी के बीच की केमिस्ट्री साफ़ दिखाई देती है, और उनका तालमेल इस बात का प्रमाण है कि दोनों ने इस कठिन डांस कला को सीखने के लिए कितनी मेहनत की है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
ट्रैक की शूटिंग के बारे में बात करते हुए, कृति ने बताया, "मुझे कहना होगा कि गणेश आचार्य मास्टर ने इस गाने को बहुत खूबसूरती से कोरियोग्राफ किया है. उनकी टीम शूटिंग के दौरान भी बहुत सहयोगी और मददगार रही. उनके साथ काम करने की सबसे खास बात यह थी कि वे पूरे दिन, रिहर्सल के दौरान, हमारे साथ मौजूद रहते थे और हमें खुद आकर सुझाव देते थे कि हम कहाँ सुधार कर सकते हैं. उन्होंने वाकई हमारे साथ मिलकर काम किया और पूरी प्रक्रिया को एक बेहद खूबसूरत अनुभव बना दिया. चूँकि मैं और कल्याणी, दोनों ही पहले एक बेली डांस टीचर से ट्रेनिंग ले चुकी थीं, इसलिए यह ज़्यादा मुश्किल नहीं लगा. बस एक चीज़ थोड़ी मुश्किल थी, वो ये कि जब हमें रेत से भरे डांस फ्लोर पर शूट करना पड़ा, वहाँ घुमाव करना थोड़ा मुश्किल था, लेकिन धीरे-धीरे हमने उसे भी संभाल लिया.”
`अब्दी अब्दी` एक अहम मुकाम साबित हो रहा है. अब तक अपनी ‘गर्ल-नेक्स्ट-डोर’ वाली छवि से पहचानी जाने वाली कृति ने इस गाने में एक आत्मविश्वासी, ग्लैमरस और सेंसुअल अंदाज़ में खुद को पूरी तरह बदल दिया है — जो दर्शकों ने पहले कभी नहीं देखा. बेली डांस सीखना कोई आसान काम नहीं था, लेकिन कृति ने पूरी लगन से इसकी तैयारी में खुद को झोंक दिया. इस कठोर प्रशिक्षण में न सिर्फ़ इस डांस शैली के ख़ास हिप मूवमेंट और बॉडी अंडुलेशन्स को सीखने में महारत हासिल करना शामिल था, बल्कि कोरियोग्राफी को बेबाकी से करने के लिए ज़रूरी कोर स्ट्रेंथ और लचीलेपन का निर्माण भी शामिल था. उनकी यह मेहनत हर फ्रेम में झलकती है, और यही वजह है कि ‘अब्दी अब्दी’ इस सीज़न के सबसे चर्चित गानों में से एक बन गया है.
कल्याणी प्रियदर्शन भी कृति के साथ कदम से कदम मिलाती दिखती हैं, और अपने अलग अंदाज़ और ऊर्जा से परफॉर्मेंस को और भी निखार देती हैं. गाने की कोरियोग्राफी इस तरह रची गई है कि दोनों अभिनेत्रियों की विशेषताएँ उभरकर सामने आएँ, साथ ही उनके साथ किए गए सिंक्रोनाइज़ मूवमेंट्स गाने को एक नया स्तर पर पहुंचा देते हैं.
ऐसा लगता है कि ‘जिनी’ फिल्म दोनों अभिनेत्रियों का एक बिल्कुल नया रूप दिखाने वाली है, और अगर ‘अब्दी अब्दी’ इसका संकेत है, तो दर्शकों के लिए यह फिल्म एक शानदार विज़ुअल और म्यूज़िकल अनुभव साबित होगी. यह गाना पहले ही सभी प्लेटफ़ॉर्म्स पर ट्रेंड कर रहा है, और दर्शक व समीक्षक दोनों इसकी बोल्ड कोरियोग्राफी और अभिनेत्रियों की मेहनत की जमकर तारीफ़ कर रहे हैं — जिन्होंने एक ऐसा बेली डांस परफॉर्मेंस दिया है जो अंतरराष्ट्रीय स्तर के किसी भी गाने को टक्कर दे सकता है.
ADVERTISEMENT