होम > मनोरंजन > बॉलीवुड न्यूज़ > आर्टिकल > चेक रिपब्लिक की Krystyna Pyszkova ने जीता मिस वर्ल्ड 2024 का खिताब

चेक रिपब्लिक की Krystyna Pyszkova ने जीता मिस वर्ल्ड 2024 का खिताब

Updated on: 10 March, 2024 12:02 AM IST | mumbai
Ujwala Dharpawar | ujwala.dharpawar@mid-day.com

पिछली बार इस पेजेंट को पोलैंड की रहने वाली कैरोलिना बिलावस्का ने जीता था. 71वें मिस वर्ल्ड का ऐलान होने के बाद कैरोलिना बिलावस्का ने इस साल को विनर क्रिस्टीना पिजकोवाको ताज पहनाया है.

भारत की तरफ से सिनी शेट्टी ने इस पेजेंट में हिस्सा लिया था. वह टॉप-8 तक जगह बनाने में कामियाब रही.  Pics: Satej Shinde

भारत की तरफ से सिनी शेट्टी ने इस पेजेंट में हिस्सा लिया था. वह टॉप-8 तक जगह बनाने में कामियाब रही. Pics: Satej Shinde

Miss World 2024: Krystyna Pyszková: चेक रिपब्लिक की क्रिस्टीना पिजकोवा ने 71वें मिस वर्ल्ड ( Miss World 2024) का ताज पहन लिया है. 71वें मिस वर्ल्ड के विनर का ऐलान होने के साथ ही क्रिस्टीना पिजकोवा सोशल मीडिया पर ट्रेंड होती दिखाई दे रही हैं. इस शानदार जीत के बाद क्रिस्टीना ने इस साल पेजेंट को अपने नाम किया है. 71वें मिस वर्ल्ड 2024 प्रतियोगिता में 120 देशों की प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था. लेकिन इन सभी सुंदरियों को पीछे छोड़ते हुए क्रिस्टीना पिजकोवा ने बाजी मारी हैं. फिनाले का आयोजन मुंबई में हुआ. भारत से सिनी शेट्टी रिप्रेजेंट कर रही थीं, लेकिन इस खिताब को हासिल करने में वह असफल साबित हुई. 

बता दें, पिछली बार इस पेजेंट को पोलैंड की रहने वाली कैरोलिना बिलावस्का ने जीता था. 71वें मिस वर्ल्ड का ऐलान होने के बाद कैरोलिना बिलावस्का ने इस साल को विनर क्रिस्टीना पिजकोवाको ताज पहनाया है. मिली जानकारी के अनुसार, इस इवेंट को  बॉलीवुड के मशहूर फिल्ममेकर करण जौहर ने होस्ट किया. वहीं इवेंट में चार चांद लगाते हुए नेहा कक्कड़, उनके भाई टोनी कक्कड़ और शान जैसे फेमस सिंगर्स ने परफॉर्म किया. बता दें, 28 सालों के बाद मिस वर्ल्ड का आयोजन भारत में हुआ है. इससे पहले साल 1996 में 46वें एडिशन का आयोजन भारत में किया गया था. जहां इस बार मुंबई शहर में ये इवेंट में रखा गया तो 28 साल पहले आयोजन बेंगलुरु में हुआ था.


 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Miss World (@missworld)


सिनी शेट्टी खिताब जीतने में रही असफल


भारत की तरफ से सिनी शेट्टी ने इस पेजेंट में हिस्सा लिया था. वह टॉप-8 तक जगह बनाने में कामियाब रही. जब टॉप 4 कंटेस्टेंट का चुनाव हुआ तब सिनी इस रेस से बाहर हो गई. बता दें, सिनी का जन्म कर्नाटक में हुआ था. उन्होंने अपने पढाई पढ़ाई-लिखाई मुंबई में पूरी की. 

अन्य आर्टिकल

फोटो गेलरी

रिलेटेड वीडियो

This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy. OK