Updated on: 25 October, 2024 10:28 PM IST | Mumbai
Hindi Mid-day Online Correspondent
इस गाने में म्यूजिक आइकन पिटबुल जिन्हें मिस्टर वर्ल्डवाइड के नाम से भी जाना जाता है, पंजाबी सेंसेशन दिलजीत दोसांझ और पॉपुलर एक्टर कार्तिक आर्यन को एक साथ देखा जा सकता है.
विद्या बालन और माधुरी दीक्षित
भूल भुलैया 3 की रिलीज को लेकर उत्साह अपने चरम पर है. ट्रेलर के बाद, फैंस दिवाली पर फिल्म की रिलीज का बेसबरी से इंतजार कर रहे हैं. मेकर्स ने टाइटल ट्रैक रिलीज करके म्यूजिकल जर्नी की शुरुआत की, जिसपर पूरा देश झूम रहा है. इस गाने में इंटरनेशनल म्यूजिक आइकन पिटबुल जिन्हें मिस्टर वर्ल्डवाइड के नाम से भी जाना जाता है, पंजाबी सेंसेशन दिलजीत दोसांझ और पॉपुलर एक्टर कार्तिक आर्यन को एक साथ देखा जा सकता है. इसके बाद एक रोमांटिक गाना `जाना समझो ना` रिलीज हुआ, जिसमें कार्तिक आर्यन और तृप्ति डिमरी की नई और दिलचस्प केमिस्ट्री देखने को मिलेगी. म्यूजिकल एक्साइटमेंट को और बढ़ाने के लिए, मेकर्स ने भूल भुलैया 3 का पूरा ज्यूकबॉक्स भी लॉन्च कर दिया है, जो दर्शकों को फिल्म की रिलीज से पहले एक पूरा म्यूजिकल एक्सपीरियंस देता है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
अब, सबसे पॉपुलर गाने अमी जे तोमार 3.0 को नए अंदाज में पेश करने का समय आ गया है. रॉयल ओपेरा में इस गाने का ग्रैंड लॉन्च हुआ है, जिसमें कार्तिक आर्यन, माधुरी दीक्षित, विद्या बालन, भूषण कुमार, डायरेक्टर अनीस बज्मी और कंपोजर अमाल मलिक मौजूद थे. इस खास मौके पर माधुरी और विद्या ने अपनी शानदार परफॉर्मेंस से सभी को अपना दीवाना कर दिया, जिससे सच कहें तो यह पल यादगार बन गया.
View this post on Instagram
अमी जे तोमार पहली फिल्म से ही इस सीरीज का एक क्लासिक गाना रहा है, लेकिन इस बार यह एक नई ऊर्जा के साथ आया है. अमी जे तोमार 3.0 में मूल मंजुलिका, विद्या बालन और माधुरी दीक्षित के बीच एक रोमांचक मुकाबला दिखाया गया है. मंच पर उनके दमदार प्रदर्शन के साथ, यह गाना और भी खास लगता है. इसमें माधुरी के कथक और विद्या के भरतनाट्यम को भव्य, शाही अंदाज में खूबसूरती से जोड़ा गया है. अमी जे तोमार 3.0 को श्रेया घोषाल ने गाया है, जबकि इसके बोल समीर ने लिखे हैं. गाने के नए वर्जन को अमाल मलिक ने गाया है. मशहूर कोरियोग्राफर चिन्नी प्रकाश ने इन क्लासिकल डांस स्टाइल का एक बेहतरीन मिश्रण तैयार किया है, जिसमें दोनों सितारे अपने बेहतरीन अंदाज में नज़र आ रहे हैं.
कार्तिक आर्यन फिर से रूह बाबा का रोल निभाते हुए नजर आएंगे जो सुपर हिट भूल भुलैया 2 से है. उनके साथ तृप्ति डिमली, ओरिजिनल मंजुलिका (विद्या बालन) और उनकी पार्टनर इन क्राइम यानी माधुरी दीक्षित भी नजर आएंगी. अनीस बज्मी द्वारा डायरेक्टेड और भूषण कुमार द्वारा प्रोड्यूस की गई यह फिल्म इस साल की मच अवेटेड फिल्मों में से एक है. यह फिल्म बॉलीवुड की पसंदीदा हॉरर-कॉमेडी फ्रेंचाइजी की विरासत को आगे बढ़ाने के लिए तैयार है. डरावनी मस्ती और हंसी से भरी दिवाली के लिए तैयार हो जाइए ! और भी रोमांचक अपडेट के लिए बने रहिए ! भूल भुलैया 3 इस दिवाली 1 नवंबर 2024 को शानदार रिलीज़ के लिए तैयार है. भूल भुलैया 3 इस दिवाली 1 नवंबर, 2024 को एक भव्य रिलीज के लिए तैयार है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT