होम > मनोरंजन > बॉलीवुड न्यूज़ > आर्टिकल > महावतार नरसिंह: बॉक्स ऑफिस सफलता के साथ मिला उत्तर प्रदेश सरकार का सम्मान

महावतार नरसिंह: बॉक्स ऑफिस सफलता के साथ मिला उत्तर प्रदेश सरकार का सम्मान

Updated on: 14 August, 2025 10:37 AM IST | Mumbai
Hindi Mid-day Online Correspondent | hmddigital@mid-day.com

होम्बले फिल्म्स और क्लीम प्रोडक्शन्स की एनिमेशन फिल्म महावतार नरसिंह को उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग ने सांस्कृतिक मूल्यों के संरक्षण और भारतीय पौराणिक कथाओं को नई पीढ़ी तक पहुँचाने के प्रयास के लिए सम्मानित किया.

Mahavatar Narsimha Film

Mahavatar Narsimha Film

होम्बले फिल्म्स और क्लीम प्रोडक्शन्स की भव्य ऐनिमेशन फिल्म महावतार नरसिंह दर्शकों के दिलों में गहरी छाप छोड़ रही है. रिलीज़ के बाद से ही फिल्म को दर्शकों से भरपूर प्यार और सराहना मिल रही है, और बॉक्स ऑफिस पर इसका प्रदर्शन शानदार रहा है. फिल्म ने अब तक दुनियाभर में ₹200 करोड़ से अधिक का कलेक्शन कर लिया है, जिससे यह भारतीय ऐनिमेशन सिनेमा के इतिहास में एक बड़ी उपलब्धि बन गई है.

इस सफलता के बीच, उत्तर प्रदेश सरकार ने फिल्म की टीम को विशेष सराहना दी. हाल ही में, पर्यटन और संस्कृति विभाग के प्रमुख सचिव श्री मुकेश कुमार मेश्राम ने फिल्म के डायरेक्टर अश्विन कुमार और इंडिया थिंक काउंसिल के डायरेक्टर सौरभ से मुलाकात की. इस बैठक में फिल्म की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि, कहानी की गहराई, और निर्माण में इस्तेमाल की गई अत्याधुनिक तकनीकों पर विस्तार से चर्चा हुई. श्री मेश्राम ने इस पहल की तारीफ करते हुए कहा कि यह फिल्म देवताओं को सम्मान देने और सनातन मूल्यों को संरक्षित रखने का प्रेरणादायी प्रयास है, जो युवाओं को अपनी सांस्कृतिक जड़ों से जोड़ने में अहम भूमिका निभाएगा.


 


 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Uttar Pradesh Tourism (@uttarpradeshtourism)


 

होम्बले फिल्म्स और क्लीम प्रोडक्शन्स ने इस अवसर पर अपने विशाल महावतार यूनिवर्स की आधिकारिक घोषणा भी की. अगले एक दशक में भगवान विष्णु के दस दिव्य अवतारों पर आधारित सात भव्य फिल्मों की श्रृंखला बनाई जाएगी. इसकी शुरुआत महावतार नरसिम्हा (2025) से हो चुकी है, जिसके बाद महावतार परशुराम (2027), महावतार रघुनंदन (2029), महावतार द्वारकाधीश (2031), महावतार गोकुलानंद (2033), महावतार कल्कि पार्ट 1 (2035) और महावतार कल्कि पार्ट 2 (2037) रिलीज़ होंगी. यह यूनिवर्स भारतीय माइथोलॉजी को आधुनिक तकनीक और सिनेमाई भव्यता के साथ पुनर्जीवित करने का प्रयास करेगा.

फिल्म का निर्देशन अश्विन कुमार ने किया है, जबकि शिल्पा धवन, कुशल देसाई और चैतन्य देसाई ने इसे क्लीम प्रोडक्शन्स के बैनर तले प्रोड्यूस किया है. होम्बले फिल्म्स की साझेदारी ने फिल्म को और भी सशक्त बनाया है. 3D में बनी यह फिल्म पांच भारतीय भाषाओं में 25 जुलाई 2025 को रिलीज़ हुई थी और अपने उत्कृष्ट विज़ुअल्स, सांस्कृतिक विविधता, अत्याधुनिक तकनीक और मजबूत कहानी के लिए सराही जा रही है. महावतार नरसिंह न सिर्फ एक फिल्म है, बल्कि भारतीय पौराणिक कथाओं को नई पीढ़ी तक पहुँचाने वाला सांस्कृतिक महोत्सव बन चुकी है.

अन्य आर्टिकल

फोटो गेलरी

रिलेटेड वीडियो

This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy. OK