Updated on: 12 September, 2024 03:32 PM IST | Mumbai
Hindi Mid-day Online Correspondent
बताया जा रहा है कि अनिल मेहता बीमार थे और परेशान भी थे. निधन से एक दिन पहले सुबह अनिल ने बेटियों मलाइका अरोड़ा और अमृता अरोड़ा से बात की थी.
पिता अनिल मेहता के साथ मलाइका अरोड़ा, अमृता अरोड़ा
एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा के पिता अनिल मेहता की मौत की खबर ने पूरी इंडस्ट्री को हिलाकर रख दिया है. बुधवार, 11 सितंबर को सुबह करीब 9 बजे अनिल ने आयशा मैनर बिल्डिंग की बालकनी से कूदकर आत्महत्या कर ली. बताया जा रहा है कि अनिल मेहता बीमार थे और परेशान भी थे. निधन से एक दिन पहले सुबह अनिल ने बेटियों मलाइका अरोड़ा और अमृता अरोड़ा से बात की थी. उन्होंने दोनों को जिंदगी से बोर होने की बात कही. अब उनकी मौत की वजह का खुलासा हो गया है. अनिल मेहता की आत्महत्या की खबर सामने आने के बाद मुंबई पुलिस बांद्रा पहुंची. उनके पीछे फॉरेंसिक टीम भी वहां पहुंच गई. अनिल के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. अब पोस्टमॉर्टम से जुड़ी जानकारी भी सामने आ गई है. इससे उनकी मौत की मुख्य वजह का पता चलता है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
रात करीब 8 बजे अनिल मेहता का पोस्टमॉर्टम किया गया. उनके शरीर का विसरा संरक्षित कर फोरेंसिक लैब में भेज दिया गया है. इससे आगे की जांच में मदद मिलेगी. पोस्टमॉर्टम पूरा होने के बाद अनिल मेहता की मौत को लेकर कुछ खुलासे हुए हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, शरीर पर कई चोटें लगने के कारण अनिल की मौत हुई. पोस्टमॉर्टम के बाद अनिल मेहता का शव मलाइका अरोड़ा के परिवार को लौटा दिया गया. उनका अंतिम संस्कार आज होने वाला है.
अनिल मेहता के निधन पर मलाइक अरोड़ा और उनके परिवार ने आधिकारिक बयान जारी किया. इसमें उन्होंने कहा था, ``हमें यह बताते हुए बहुत दुख हो रहा है कि हमारे प्यारे पिता अनिल कुलदीप मेहता नहीं रहे. वह एक सज्जन व्यक्ति, एक अच्छे दादा, एक प्यारे पति और हमारे सबसे अच्छे दोस्त थे. हमारा परिवार गहरे सदमे में है और हम इस कठिन समय में मीडिया और अपने शुभचिंतकों से गोपनीयता का अनुरोध करते हैं. हम आपकी समझ, समर्थन और सम्मान की सराहना करते हैं. धन्यवाद, जॉयस, मलायका, अमृता, शकील, अरहान, अज़ान, रयान, कैस्पर, डफी, बडी.
पुलिस के मुताबिक, आत्महत्या करने से पहले 11 सितंबर की सुबह मलाइका अरोड़ा के पिता अनिल मेहता ने अपनी दोनों बेटियों मलायका और अमृता से बात की थी. बातचीत के दौरान अनिल ने कहा, ``मैं बीमार और थका हुआ हूं. जब अनिल ने आत्महत्या की तो उस वक्त मलायका की मां घर पर ही थीं. अनिल ने अपनी दोनों बेटियों को बताया कि वह बीमारी से परेशान है. उसने सिगरेट पीने के बहाने बालकनी में जाकर आत्महत्या कर ली.
अनिल मेहता बांद्रा में आयशा मनोर बिल्डिंग की छठी मंजिल पर रहते थे. इसी बिल्डिंग में उसी फ्लोर पर मलाइका अरोड़ा की मां जॉयस भी रहती हैं. 11 सितंबर की सुबह अनिल उससे नमस्ते करने नहीं आया. इन दोनों की एक दिनचर्या थी. इससे उन्हें लगा कि कुछ गड़बड़ है. अनिल मेहता के आकस्मिक निधन से मलाइका अरोड़ा और उनका परिवार गहरे सदमे में है. अपने पिता की आत्महत्या के वक्त एक्ट्रेस पुणे में थीं. यह खबर मिलने के बाद वह मुंबई चली गईं और तब से अपने परिवार के साथ हैं.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT