Updated on: 19 December, 2023 12:44 PM IST | mumbai
Hindi Mid-day Online Correspondent
मानुषी का किरदार फिल्म मे काफी दमदार दिखाई दे रहा है.
Operation Valentine Teaser
Operation Valentine Teaser: मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर, शक्ति प्रताप सिंह हाडा द्वारा निर्देशित आगामी एरियल फिल्म `ऑपरेशन वैलेंटाइन` में एक रडार ऑफिसर के रूप में अपनी पहचान बनाने के लिए तैयार हैं. फ़िल्म में मानुषी मिलिट्री ऑपरेशन्स करती नज़र आएंगी. इसके लिए उन्होंने बहुत मेहनत की कई वर्कशॉप्स किये और इस चुनौतीपूर्ण भूमिका को साकार किया. `ऑपरेशन वैलेंटाइन` सिर्फ एक सिनेमेटिक स्पेक्टेकल नहीं है बल्कि वायुसेना के शानदार नायकों को ट्रिब्यूट है. एक रडार ऑफिसर के रूप में मानुषी की भूमिका कहानी में गंभीरता लाती है. साथ ही एक अभिनेत्री के रूप में उनकी बहुमुखी प्रतिभा को उजागर करती है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
एक्शन और इमोशन के मिश्रण से बनी इस फिल्म के दुनिया भर के दर्शकों से जुड़ने की उम्मीद है. इस प्रोजेक्ट में मानुषी छिल्लर की भागीदारी विविध और सशक्त भूमिकाओं, स्टीरियोटाइप को तोड़ने और सिनेमा की दुनिया में खूबसूरती को फिर से परिभाषित करने के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को दर्शाती है.
View this post on Instagram
जैसा कि `ऑपरेशन वैलेंटाइन` की रिलीज के लिए प्रत्याशा बढ़ रही है, फैंस सिल्वर स्क्रीन पर मानुषी छिल्लर को एक ब्यूटी क्वीन से एक जबरदस्त फ़ोर्स में बदलते हुए देखने के लिए उत्सुक हैं. फिल्म न केवल उनके अभिनय कौशल को प्रदर्शित करती है बल्कि सिनेमा में महिलाओं की बदलती भूमिका का भी जश्न मनाती है. फिल्म वैलेंटाइन डे के दो दिन बाद 16 फरवरी को रिलीज होगी. यह फिल्म तेलुगु और हिंदी दोनों भाषाओं में एक साथ रिलीज होगी.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT