Updated on: 04 January, 2025 06:17 PM IST | mumbai
Hindi Mid-day Online Correspondent
कार्तिक आर्यन की फिल्म चंदू चैंपियन ने भारत के पहले पैरालंपिक गोल्ड मेडलिस्ट मुरलीकांत पेटकर की प्रेरणादायक कहानी को बड़े पर्दे पर पेश किया.
साजिद नाडियाडवाला और कबीर खान द्वारा साथ में प्रोड्यूस की गई फिल्म `चंदू चैंपियन` 14 जून, 2024 को रिलीज़ हुई थी.
कार्तिक आर्यन ने चंदू चैंपियन में भारत के हीरो श्री मुरलीकांत पेटकर की कहानी को कड़ी मेहनत और जबरदस्त बदलाव के साथ, बहुत शानदार तरीके से सिल्वर स्क्रीन पर दिखाया है. उनकी एक्टिंग कमाल की रही और इस तरह से उन्होंने इस प्रेरणादायक कहानी को देश के हर कोने तक पहुंचाने की पूरी कोशिश की. इस कोशिश का असर साफ नजर आया. चंदू चैंपियन की रिलीज के बाद भारत के पहले पैरालंपिक गोल्ड मेडलिस्ट मुरलीकांत पेटकर को अर्जुन अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है. यह साबित करता है कि सिनेमा लोगों पर कितना गहरा असर डाल सकता है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
चंदू चैंपियन में कार्तिक आर्यन ने अपने करियर की सबसे बेहतरीन परफॉर्मेंस दी है. उन्होंने फिल्म के जरिए भारत के कभी ना हार मानने वाले हीरो, श्री मुरलीकांत पेटकर की कहानी को सभी के सामने लाया और इसे पूरे देश तक पहुंचाया है. यह दिखाता है कि सिनेमा का असर कितना गहरा हो सकता है, क्योंकि चंदू चैंपियन के द्वारा श्री मुरलीकांत पेटकर की कहानी पूरे देश में पहुंची और उन्हें अर्जुन अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है.
साजिद नाडियाडवाला और कबीर खान द्वारा साथ में प्रोड्यूस की गई फिल्म `चंदू चैंपियन` 14 जून, 2024 को रिलीज़ हुई थी. कबीर खान द्वारा डायरेक्टेड इस फिल्म ने दर्शकों के दिलों में अपनी एक खास जगह बनाई है और इसे सिनेमाघरों और ओटीटी दोनों प्लेटफॉर्म पर खूब पसंद किया गया है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT