Updated on: 07 March, 2024 01:40 PM IST | mumbai
Hindi Mid-day Online Correspondent
`लव सेक्स एंड धोखा` (Love Sex and Dhokha 2) के मेकर्स ने इसके सीक्वल यानी लव सेक्स एंड धोखा 2 की घोषणा की है. तब से लगातार ऑडियंस को फिल्म के नए कांसेप्ट से जुड़े रहने के लिए मजबूर कर रहा है.
एकता कपूर की फिल्म का मोशन पोस्टर हुआ रिलीज़
`लव सेक्स एंड धोखा` के मेकर्स ने इसके सीक्वल यानी लव सेक्स एंड धोखा 2 की घोषणा की है. तब से लगातार ऑडियंस को फिल्म के नए कांसेप्ट से जुड़े रहने के लिए मजबूर कर रहा है. जहां लव सेक्स और धोखा ने कैमरा के ज़माने ने प्यार को रोशनी में लाया था. वहीं, सीक्वल एक बिल्कुल नए कांसेप्ट के साथ आ रहा है - डिजिटलाइज्ड दुनिया में प्यार. लव सेक्स एंड धोखा का पहला मोशन पोस्टर ने इंटरनेट एरा में प्यार और उसकी मौजूदगी की एक झलक दी है. ऐसे में अब मेकर्स एक और दिलचस्प मोशन पोस्टर लेकर आए हैं, जो हमें असली दुनिया और डिजिटलाइज्ड दुनिया में प्यार के एक और पहलू में ले जा रहा है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
जी हां, इस फिल्म का नया मोशन पोस्टर रिलीज हो गया है. बोल्ड, मनोरंजक और प्रभावशाली ये मोशन पोस्टर फिल्म के असली उत्साह को बयां करता है जो दर्शकों को असला दुनिया से डिजिटल दुनिया की सैर कराने वाला है. इस मोशन पोस्टर की शुरूआत में हम सीढ़ियों के साथ एक मोबाइल फोन देखते हैं और बैकड्रॉप में फ्लैशलाइट चमकती है, जो प्रसिद्धि की दुनिया को दर्शाता है.
View this post on Instagram
दूसरी तरफ हम देखते है जहां फोन के बाहर कदम रखते हैं एक लड़की नजर आई है जो एक लड़के का हाथ पकड़े हुए अंदर आती है, जो असली दुनिया से रील दुनिया में बदलाव को दर्शाता है. मोशन पोस्टर जितना आकर्षक लग रहा है, इसने वास्तव में फिल्म को और अधिक देखने के लिए उत्साह बढ़ा दिया है.
बालाजी टेलीफिल्म्स और कल्ट मूवीज़ दिबाकर बनर्जी प्रोडक्शन की लव सेक्स और धोखा 2 जल्द ही पेश करने वाले हैं. इसे एकता आर कपूर और शोभा कपूर ने प्रोड्यूसर किया है. इस फिल्म का निर्देशन दिबाकर बनर्जी ने किया हैं. यह फिल्म 19 अप्रैल 2024 को रिलीज होगी.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT