Updated on: 17 October, 2024 02:15 PM IST | Mumbai
Hindi Mid-day Online Correspondent
`पुष्पा 2: द रूल` का नया पोस्टर जारी होते ही फैंस के बीच उत्साह बढ़ गया है. अल्लू अर्जुन इस पोस्टर में अपने स्वैगर और इंटेंसिटी के साथ कुर्सी पर बैठे नजर आ रहे हैं.
अल्लू अर्जुन ने इस किरदार को निभाया है, और इस बार कहानी में ज्यादा गहराई होगी.
साल 2024 की मच अवेटेड फिल्मों में से एक, `पुष्पा 2: द रूल` का काउंटडाउन शुरू होते ही, मेकर्स ने अल्लू अर्जुन का एक जबरदस्त नया पोस्टर रिलीज किया है. पोस्टर में सुपरस्टार को कॉन्फिडेंट से एक कुर्सी पर बैठे हुए दिखाया गया है, जो उनके स्वैगर और इंटेंसिटी को दर्शाता है, जिसे फैंस पसंद करते हैं. अब जब इस फिल्म की थिएट्रिकल रिलीज़ के लिए अब सिर्फ़ 50 दिन बचे हैं, जो 6 दिसंबर 2024 को है, तो ऐसे में इसे देखने के लिए उत्साह अलग लेवल पर पहुंचता हुआ नजर आ रहा है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
ये फिल्म, ब्लॉकबस्टर `पुष्पा: द राइज` का सीक्वल है, जो एक्शन और ड्रामा को नए लेवल पर ले जाने का वादा करती है. माइथ्री मूवी मेकर्स ने सोशल मीडिया पर पोस्टर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, "इंतजार का वक्त कम हो रहा है. पुष्पा राज और उसके ब्लॉकबस्टर रूल को देखने के लिए 50 दिन बचे हैं."
View this post on Instagram
`पुष्पा 2: द रूल` पुष्पा राज की दिलचस्प यात्रा को पेश करेगी, जब वह स्मगलिंग और शक्ति की जोखिम भरी दुनिया में प्रवेश कर रहा होगा. अल्लू अर्जुन ने इस किरदार को निभाया है, और इस बार कहानी में ज्यादा गहराई होगी. फिल्म में रश्मिका मंदाना और फहाद फासिल भी हैं. फैंस नए किरदारों, रोमांचक प्लॉट ट्विस्ट और अल्लू अर्जुन के यूनिक परफॉर्मेंस के बारे में उत्सुकता से अनुमान लगा रहे हैं, जिसने पहली फिल्म को बड़ी सफलता दिलाई थी.
जैसे-जैसे फिल्म की रिलीज की डेट नजदीक आते जा रही है प्रमोशनल इवेंट्स और टीजर फैंस में एक्साइटमेंट बढ़ा रहे हैं. सुकुमार द्वारा डायरेक्ट की गई पुष्पा 2:द रूल 6 दिसंबर को थिएटर्स में रिलीज होने के लिए तैयार है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT