Updated on: 09 February, 2024 02:07 PM IST | mumbai
Hindi Mid-day Online Correspondent
फिल्म फाइटर को दर्शक पर अपना प्यार दे रहे हैं. वहीं, दूसरी तरफ इसके गाने देश भर में ट्रेंड हो रहे हैं. एक तरफ फिल्म थिएटर में अपनी सफल पारी को एंजॉय कर रही है, वहीं मेकर्स अब दर्शकों के लिए बेहद रोमांटिक गाने `बेकार दिल` के साथ फिल्म को रिलीज कर रहे हैं.
फिल्म में जोड़े गए बेकार गाने में दीपिका पादुकोण और ऋतिक रोशन.
फिल्म फाइटर को दर्शक पर अपना प्यार दे रहे हैं. वहीं, दूसरी तरफ इसके गाने देश भर में ट्रेंड हो रहे हैं. एक तरफ फिल्म थिएटर में अपनी सफल पारी को एंजॉय कर रही है, वहीं मेकर्स अब दर्शकों के लिए बेहद रोमांटिक गाने `बेकार दिल` के साथ फिल्म को रिलीज कर रहे हैं. बता दें कि ऐसा सिनेमा के इतिहास में आखिरी बार 1990 में हुआ था.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
फाइटर के मेकर्स फिल्म को बेकार दिल गाने के साथ फिल्म को रिलीज करने के लिए तैयार हैं. बता दें कि फिल्म का गाना रिलीज हो चुका है और दर्शकों द्वारा इसे बहुत प्यार भी मिल रहा है. गाने में ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की दिलकश केमिस्ट्री दर्शकों को इंप्रेस कर रही है. ऐसे में अब दर्शकों को फिल्म के साथ ही इस गाने को बड़े परदे पर एंजॉय करने का मौका मिल रहा है. इसके साथ ही यह बात भी बेहद खास है की ऐसा कुछ बड़े परदे पर लगभग 33 साल बाद हो रहा है कि एक फिल्म में नया गाना जोड़ा जाए और वह भी तब जब वो बड़े परदे पर रिलीज हो चुकी है.
सिद्धार्थ आनंद द्वारा निर्देशित और मार्फ्लिक्स पिक्चर्स के सहयोग से वायाकॉम18 स्टूडियोज द्वारा प्रस्तुत, `फाइटर` सिनेमाई प्रतिभा का प्रतीक है. यह फिल्म एक शानदार सिनेमाई अनुभव का वादा करते हुए, दिल को छू लेने वाले एक्शन और देशभक्ति के उत्साह को सहजता से जोड़ती है. सिद्धार्थ आनंद की फिल्म को फैंस अपना प्यार दे रहे हैं. हाल ही में ऋतिक रोशन ने भी अपने सोशल मीडिया पेज पर फिल्म का बीटीएस वीडियो शेयर किया है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT