Updated on: 21 September, 2024 10:10 AM IST | Mumbai
Hindi Mid-day Online Correspondent
अपने एक सोशल मीडिया पोस्ट में प्रियंका ने उन पलों को याद करते हुए कुछ अहम बातें शेयर कीं.
प्रियंका चोपड़ा
प्रियंका चोपड़ा हाल ही में लंदन में पति निक जोनास के म्यूजिक कॉन्सर्ट में शामिल हुईं. खास बात ये है कि ये वही जगह है जहां 24 साल पहले प्रियंका चोपड़ा ने मिस वर्ल्ड का खिताब जीता था. अपने एक सोशल मीडिया पोस्ट में प्रियंका ने उन पलों को याद करते हुए कुछ अहम बातें शेयर कीं. प्रियंका चोपड़ा ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर कई तस्वीरें शेयर की हैं. जिसके कैप्शन में उन्होंने बताया है कि 24 साल पहले इसी जगह पर उन्हें मिस वर्ल्ड का ताज पहनाया गया था. उन्होंने बताया कि उस दौरान इस जगह को मिलेनियम डोम कहा जाता था. उन्होंने लिखा कि वह खुद भी उस अनुभव और याद को कभी नहीं भूल पाएंगी जब वह 18 साल की थीं.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
प्रियंका चोपड़ा ने लिखा कि उस वक्त मैं बहुत उत्साहित थी और घबराई हुई भी थी. मैंने यथासंभव अच्छा दिखने की कोशिश की. उन्होंने 30 नवंबर, 2000 को एक ऐसा दिन बताया जिसे वह कभी नहीं भूलेंगे. उन्होंने आगे लिखा कि उन्होंने पूरी शाम पेंसिल हील्स के साथ हेमंत त्रिवेदी की खूबसूरत ड्रेस को बनाए रखने की कोशिश की.
View this post on Instagram
उस दिन घबराहट के कारण प्रियंका को बहुत पसीना आ रहा था, जिसके कारण उनका शरीर टेप से चिपक नहीं रहा था. प्रियंका ने सफाई देते हुए कहा कि अगर आप मिस वर्ल्ड का खिताब जीतने के बाद उनकी तस्वीरें गूगल पर ढूंढेंगे तो आप देखेंगे कि मैं नमस्ते कह रही हूं, लेकिन वास्तव में मैं अपनी पोशाक को ऊपर रखने की कोशिश कर रही थी और मैं सफल रही और आखिरकार सब कुछ ठीक हो गया.
प्रियंका चोपड़ा आने वाली फिल्म `द ब्लफ` में नजर आएंगी. यह एक एक्शन ड्रामा फिल्म है. इसके अलावा वह इल्या नैशूलर द्वारा निर्देशित ``हेड्स ऑफ स्टेट्स`` में भी नजर आएंगे. इसमें जॉन सीना और इदरीस एल्बा भी हैं. मालूम हो कि मिस वर्ल्ड बनने के बाद प्रियंका ने तमिल फिल्म `थमिजान` से एक्टिंग डेब्यू किया था.
गौरतलब है कि कुछ दिन पहले प्रियंका चोपड़ा अपने भाई की शादी के लिए मुंबई आई थीं. प्रियंका चोपड़ा ने इस बारे में कुछ भी नहीं लिखा या पोस्ट नहीं किया. हालाँकि, उन्होंने गुलाबी साड़ी में अपनी कुछ तस्वीरें शेयर कीं जो उनके भाई की शादी के किसी समारोह की होंगी. उनकी कुछ और तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुईं जिनमें वह ऑरेंज कलर के कुर्ता सेट में नजर आईं.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT