Updated on: 01 December, 2024 07:18 PM IST | Mumbai
Hindi Mid-day Online Correspondent
इस साल की बहुप्रतीक्षित फिल्म पुष्पा 2: द रूल का नया गाना `पीलिंग्स सॉन्ग` रिलीज़ हो गया है. ट्रेलर और हिट गानों के बाद, यह गाना पुष्पराज और श्रीवल्ली के रोमांस को बखूबी दर्शाता है.
पुष्पा 2: द रूल के `पीलिंग्स सॉन्ग` में पुष्पराज और श्रीवल्ली के बीच रोमांस का जादू
इस साल की मच अवेटेड फिल्म पुष्पा 2: द रूल इस हफ्ते रिलीज़ होने के लिए तैयार है. जबरदस्त ट्रेलर के बाद, मेकर्स ने इसके हिट गानों से दर्शकों की उत्सुकता को बनाए रखा है. देश ने पुष्पा पुष्पा गाने में पुष्पराज का गुस्सा देखा, अंगारों गाने में श्रीवल्ली का जादू चला, और किसिक गाने ने सबको थिरकने पर मजबूर कर दिया. अब वक्त आ गया है पुष्पराज और श्रीवल्ली के रोमांस को देखने का, क्योंकि इस साल की सबसे बड़ी फिल्म का पीलिंग्स सॉन्ग आखिरकार रिलीज़ हो गया है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
पुष्पा 2: द रूल के मेकर्स ने मच अवेटेड पीलिंग्स सॉन्ग को रिलीज़ कर दिया है. अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की जोड़ी से सजा यह गाना इस साल का पावरफुल और जबरदस्त ब्लॉकबस्टर है. पुष्पराज और श्रीवल्ली अपनी शानदार केमिस्ट्री और धमाकेदार परफॉर्मेंस से स्क्रीन पर आग लगा रहे हैं. इस गाने ने फिल्म की रिलीज़ के लिए दर्शकों का उत्साह और भी बढ़ा दिया है.
पुष्पा 2: द रूल, सुकुमार द्वारा डायरेक्टेड और अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना और फहाद फासिल द्वारा अभिनीत है. इस फिल्म का निर्माण माइथ्री मूवी मेकर्स और सुकुमार राइटिंग्स ने किया है और इसका म्यूजिक टी सीरीज ने दिया है. यह फिल्म 5 दिसंबर 2024 को रिलीज होगी.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT