Updated on: 02 November, 2023 11:50 AM IST | mumbai 
                                                    
                            Hindi Mid-day Online Correspondent                             
                                   
                    
राजकुमार हिरानी शाहरुख़ खान के साथ फिल्म बना रहे हैं. इस फिल्म का ‘डंकी ड्रॉप 1’ आज यानि शाहरुख खान के जन्मदिन पर शेयर किया गया है.
                डंकी ड्रॉप 1 में शाहरुख, तापसी और विक्की
राजकुमार हिरानी शाहरुख़ खान के साथ फिल्म बना रहे हैं. उनके नाम सबसे ज्यादा देखी जाने वाली और शानदार फ़िल्में हैं. ऐसे में इस बार वह हार्ट और ह्यूमर से भरपूर एक और खूबसूरत फिल्म डंकी के साथ दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए तैयार हैं. इस फिल्म का ‘डंकी ड्रॉप 1’ आज यानि शाहरुख खान के जन्मदिन पर शेयर किया गया है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
बता दें कि आज की जेनेरशन के दो सबसे पसंदीदा नाम शाहरुख और राजू हिरानी एक खूबसूरत कोलब्रेशन के साथ आये हैं. उनकी यह फिल्म पुरानी यादों को वापस लाने और पुरानी यादों को ताजा करने के लिहाज से बनाई गई है.
मेकर्स ने आज यानि शाहरुख खान के बर्थडे पर डंकी ड्रॉप 1 से पर्दा उठाया है. यह कहानी है चार दोस्तों और विदेशी कीनारों तक पहुंचने की उनकी खोज की एक दिल छू लेने वाली दास्तां की. डंकी ड्रॉप 1 उनके सपनों को साकार करने के लिए शुरू की जाने वाली अनोखी लेकिन जीवन बदल देने वाली यात्रा की झलक है. वास्तविक जीवन के अनुभवों से प्रेरित, डंकी प्यार और दोस्ती की शानदार कहानी है, जो इन कहानियों को एक साथ लाती है, और मजेदार और दिल तोड़ने वाले जवाब देती है.
डंकी ड्रॉप 1 देखना आपके लिए रोमांचक होगा. यह आपको बोमन ईरानी, तापसी पन्नू, विक्की कौशल, विक्रम कोचर, अनिल ग्रोवर और शाहरुख खान जैसे टैलेंटेड स्टार्स के किरदारों के साथ एक रोलरकोस्टर सवारी पर ले जाएगा. यह फिल्म आकर्षक, मार्मिक और अनोखी कहानी की झलक भी पेश करता है. यह फिल्म क्रिसमस पर बॉक्स ऑफिस पर दुनिया भर में धमाल मचाने को तैयार है. JIO स्टूडियोज़, रेड चिलीज़ एंटरटेनमेंट और राजकुमार हिरानी फिल्म्स की प्रस्तुति करेगा. आपो बता दें कि इस फिल्म को राजकुमार हिरानी और गौरी खान के प्रोडक्शन हाउस ने बनाया है.
ADVERTISEMENT