Updated on: 21 February, 2024 01:20 PM IST | mumbai
Rakul Preet Singh and Jackky Bhagnani Marriage Photos: रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी की शादी की तैयारियां काफी तेजी से चल रही हैं. रकुल प्रीत और जैकी दो रीति रिवाजों के साथ शादी करने वाले हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो आज दोपहर में दोनों फेरे लेंगे.
आज शादी के बंधन में बंध जाएंगे रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी. (फोटो/इंस्टाग्राम)
Rakul Preet Singh and Jackky Bhagnani Marriage Photos: रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी की शादी (Rakul Preet Singh and Jackky Bhagnani Marriage) की तैयारियां काफी तेजी से चल रही हैं. रकुल प्रीत और जैकी दो रीति रिवाजों के साथ शादी करने वाले हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो आज दोपहर में दोनों फेरे लेंगे. इसके बाद फैंस के लिए अपनी फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर करेंगे. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ये शादी साउथ गोवा में आईटीसी ग्रैंड में होगी. शादी में कई बड़े बॉलीवुड सितारे भी पहुंचे हैं.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
इस शादी (Rakul Preet Singh and Jackky Bhagnani Marriage) के लिए शिल्पा शेट्टी कुंद्रा उनके पति राज कुंद्रा के साथ पहुंची उनके डांस वीडियोज भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं.
इसके अलावा वरुण धवन (Varun Dhawan) और उनकी पत्नी नताशा दलाल (Natasha Dalal)भी शादी के लिए गोवा पहुंचे हैं. वरुण धवन ने शादी समारोह में से खाने की कुछ तस्वीरे फैंस के लिए सोशल मीडिया पर शेयर की हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार शादी समारोह की रस्में शुरू हो गई हैं. इसके साथ ही रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी के शादी (Rakul Preet Singh and Jackky Bhagnani Marriage) के बंधन में बंधने की घड़ियां भी नज़दीक आ रही हैं. रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी पहले पारंपरिक तरीके से सिख रिवाजों के साथ शादी करेंगे. इस विवाह समारोह को आनंद कारज कहा जाता है. इसमें जोड़े सिखों की पवित्र पुस्तक, गुरु ग्रंथ साहिब के चारों ओर फेरे लेते हैं. इसके बाद शादी सम्पन्न होती है.
इसके अलावा बारातियों में आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) वाइफ ताहिरा कश्यप (Tahira Kashyap) के साथ दिखे. अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor), लव रंजन (Luv Ranjan), डेविड धवन (David Dhawan) और भी कई स्टार्स नजर आए. शादी क पूरी तरह प्राइवेट रखा गया है. शादी समारोह के दौरान फोन सिक्योरिटी द्वारा कलेक्ट कर लिए जाएंगे. इससे पहले रकुल के माता पिता को गोवा में पैपराजी से बात करते हुए देखा गया था.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT