होम > मनोरंजन > बॉलीवुड न्यूज़ > आर्टिकल > रणबीर कपूर, यश और साई पल्लवी स्टारर `रामायण` बनी वैश्विक आकर्षण, लॉन्च हुआ मेगा-प्रोजेक्ट का इंट्रोडक्शन

रणबीर कपूर, यश और साई पल्लवी स्टारर `रामायण` बनी वैश्विक आकर्षण, लॉन्च हुआ मेगा-प्रोजेक्ट का इंट्रोडक्शन

Updated on: 03 July, 2025 12:51 PM IST | Mumbai
Hindi Mid-day Online Correspondent | hmddigital@mid-day.com

नमित मल्होत्रा द्वारा निर्मित बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘रामायण’ का भव्य ग्लोबल लॉन्च ‘द इंट्रोडक्शन’ के रूप में किया गया है. रणबीर कपूर, यश और साई पल्लवी स्टारर यह फिल्म अब तक की सबसे बड़ी भारतीय लाइव-एक्शन सिनेमैटिक यूनिवर्स बनने जा रही है.

Ramayana: The Introduction

Ramayana: The Introduction

करीब 5,000 साल पुरानी इस गाथा को दुनिया भर में 2.5 अरब लोग पूजते हैं. अब नमित मल्होत्रा की रामायण को एक दो पार्ट में बनी लाइव-एक्शन सिनेमैटिक यूनिवर्स के तौर पर पेश किया जा रहा है, जिसकी स्केल अब तक के सबसे बड़े हॉलीवुड टेंटपोल्स जैसी है. इस फिल्म में हॉलीवुड और भारत के नामचीन कास्ट और टेक्निशियन पहली बार इतनी बड़ी पार्टनरशिप में एक साथ आ रहे हैं, जैसा पहले कभी नहीं देखा गया.

नितेश तिवारी के निर्देशन में बन रही रामायण को नमित मल्होत्रा के प्राइम फोकस स्टूडियोज और 8 बार ऑस्कर जीत चुके VFX स्टूडियो DNEG प्रोड्यूस कर रहे हैं, साथ ही यश के मॉन्स्टर माइंड क्रिएशंस का भी सहयोग है. इस फिल्म को खासतौर पर IMAX जैसे बड़े फॉर्मैट के लिए शूट किया जा रहा है. रामायण का पहला पार्ट दिवाली 2026 और दूसरा पार्ट दिवाली 2027 में दुनियाभर में रिलीज़ होगा.


 


 


दुनिया के सबसे बड़े सिनेमाई इवेंट का आगाज़ हो गया है. रामायण: द  इंट्रोडक्शन के ग्लोबल लॉन्च के साथ इस जबरदस्त यूनिवर्स की पहली झलक सबके सामने आ चुकी है. इसमें दो सबसे बड़े पौराणिक किरदारों राम बनाम रावण  की अमर लड़ाई को फिर से जिंदा किया जा रहा है. इस लॉन्च को वाकई ग्लोबल बना दिया गया है, जहां इसकी भारत के नौ बड़े शहरों में एक साथ फैन स्क्रीनिंग्स हुईं है, वहीं न्यूयॉर्क के टाइम्स स्क्वेयर पर जबरदस्त बिलबोर्ड टेकओवर ने माहौल बना दिया है. इस मेगा प्रोजेक्ट को विजनरी प्रोड्यूसर और फिल्ममेकर नमित मल्होत्रा ने लीड किया है, और सुपरस्टार यश इसके को-प्रोड्यूसर हैं. इसमें ऑस्कर विजेता टेक्नीशियनों, हॉलीवुड के टॉप क्रिएटर्स और भारत के सबसे बड़े एक्टर्स की टीम एक साथ आई है ताकि भारतीय संस्कृति में रची-बसी इस गाथा को एक नए जमाने की सिनेमैटिक यूनिवर्स में बदला जा सके, जो न सिर्फ भारत बल्कि पूरी दुनिया के लिए बनाई जा रही है.

ये कहानी उस दौर की है जब समय का कोई नाम-ओ-निशान नहीं था. ब्रह्मांड का संतुलन तीन शक्तियों के हाथ में था ब्रह्मा (जो रचते हैं), विष्णु (जो संभालते हैं) और शिव (जो खत्म करते हैं). इन तीनों की वजह से देवता, ऋषि, इंसान और राक्षस सब शांति से रहते थे. लेकिन इसी संतुलन की राख से एक ऐसी ताकत उठती है, जैसी पहले कभी नहीं देखी गई.

एक ऐसा राक्षस बालक जन्म लेता है, जिसकी कोई उम्मीद नहीं करता और वही बन जाता है रावण. सबसे डरावना और अजेय राजा, जिसकी दहाड़ से आसमान कांप उठता है. उसका मकसद साफ है, उस विष्णु को खत्म करना, जो हमेशा उसकी जाति के खिलाफ खड़े हुए. इसे रोकने के लिए विष्णु खुद धरती पर आते हैं, लेकिन अपनी सबसे कमजोर रूप में यानी एक इंसानी राजकुमार के रूप में, जिसका नाम राम है. यहीं से शुरू होती है राम बनाम रावण, इंसान बनाम अमर, उजाला बनाम अंधेरा की वो लड़ाई जो कभी खत्म नहीं होती. ये है रामायण, एक ऐसी कहानी जो ब्रह्मांड की लड़ाई, किस्मत की ताकत और अच्छाई की जीत को दिखाती है. एक ऐसी गाथा जो आज भी करोड़ों लोगों के मन और सोच को दिशा देती है.

इस बार रामायण की कास्टिंग ही किसी महाकाव्य से कम नहीं है. इंडिया के सबसे बड़े सितारों को एक साथ लाकर जो टीम बनी है, वो वाकई स्पेशल है.

>> राम के रोल में हैं रणबीर कपूर — जो भारतीय सिनेमा की चौथी पीढ़ी के आइकन माने जाते हैं.

>> रावण की भूमिका निभा रहे हैं यश — पैन-इंडिया सुपरस्टार और इस फिल्म के को-प्रोड्यूसर भी.

>> साई पल्लवी बनी हैं सबकी प्यारी सीता — अपनी सादगी और गहराई के लिए जानी जाने वाली एक्ट्रेस.

>> हनुमान के दमदार रोल में हैं सनी देओल — जो दशकों से एक्शन हीरो के तौर पर दर्शकों के दिलों में बसे हैं.

>> लक्ष्मण की नई और ताज़गी भरी भूमिका निभा रहे हैं रवि दुबे — राम के वफादार भाई के किरदार में.

इस दमदार कास्ट के साथ जुड़ी है एक और जबरदस्त टीम. पहली बार ऑस्कर जीतने वाले दो म्यूज़िक लीजेंड्स  हंस जिमर और ए.आर. रहमान साथ मिलकर इस फिल्म का संगीत रच रहे हैं.

फिल्म के महायुद्ध वाले सीन को हॉलीवुड के टॉप स्टंट डायरेक्टर्स टेरी नोटरी (अवेंजर्स, प्लेनेट ऑफ द एप्स) और गाय नॉरिस (मैड मैक्स: फ्यूरी रोड, फ्यूरियसा) कोरियोग्राफ कर रहे हैं.

और प्राचीन भारत की भव्यता को फिर से बड़े पर्दे पर ज़िंदा कर रहे हैं प्रोडक्शन डिज़ाइनर्स रवि बंसल (दून 2, अलादीन) और रैम्से एवरी (कैप्टन अमेरिका, टुमारोलैंड). यह सब मिलकर एक ऐसा सिनेमैटिक एक्सपीरियंस बना रहे हैं जो पहले कभी नहीं देखा गया.

प्राइम फोकस के फाउंडर, फिल्ममेकर और DNEG के सीईओ नमित मल्होत्रा कहते हैं, "ये सिर्फ एक फिल्म नहीं, बल्कि दुनिया भर के हर भारतीय के लिए एक सांस्कृतिक आंदोलन है. रामायण के ज़रिए हम इतिहास को दोहरा नहीं रहे, बल्कि अपनी विरासत को पूरी दुनिया के सामने पेश कर रहे हैं. हमने इस प्रोजेक्ट के लिए दुनिया के बेस्ट टैलेंट को एक साथ जोड़ा है ताकि ये कहानी पूरी सच्चाई, इमोशन और नए जमाने की टेक्नोलॉजी के साथ दिखाई जा सके. हम सबने रामायण को पहले भी देखा है, लेकिन इस बार हम इसके किरदारों, युद्धों और लोकों को वैसी भव्यता के साथ दिखा रहे हैं, जैसी वो डिज़र्व करते हैं. एक भारतीय होने के नाते ये हमारी सच्चाई है और अब ये हमारी तरफ से दुनिया को दिया गया तोहफ़ा है."

फिल्म के डायरेक्टर नितेश तिवारी कहते हैं, “रामायण वो कहानी है जिसके साथ हम सब बड़े हुए हैं. ये हमारी संस्कृति की आत्मा को अपने अंदर समेटे हुए है. हमारा मकसद यही था कि इस आत्मा को सम्मान दें और इसे उस सिनेमैटिक भव्यता के साथ पेश करें जिसकी ये सच्ची हकदार है. एक फिल्ममेकर के तौर पर ये मेरे लिए बहुत बड़ी ज़िम्मेदारी है, लेकिन उतनी ही दिल से जुड़ी हुई इज़्ज़त की बात भी है कि मुझे इसे पर्दे पर उतारने का मौका मिला. ये कहानी सदियों से लोगों के दिलों में ज़िंदा है, क्योंकि ये हमारे अंदर किसी गहरे और शाश्वत एहसास को छूती है. हम सिर्फ एक फिल्म नहीं बना रहे बल्कि हम एक विज़न दे रहे हैं, जो श्रद्धा में डूबा हुआ है, गुणवत्ता से गढ़ा है और हर सीमा से पार जाने की ताकत रखता है.”

दुनिया के सबसे इमर्सिव फॉर्मैट्स जैसे कि IMAX के लिए खास तौर पर तैयार की गई रामायण एक ऐसी सिनेमाई यात्रा है, जो दर्शकों को मानवीय इतिहास की सबसे पुरानी और शक्तिशाली कहानियों में से एक के दिल तक ले जाती है.

ये सिर्फ एक फिल्म नहीं, बल्कि थिएटर में देखा जाने वाला एक ऐसा अनुभव है जो आपको समय, संस्कृति और आत्मा तीनों की गहराई तक ले जाएगा.

अन्य आर्टिकल

फोटो गेलरी

रिलेटेड वीडियो

This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy. OK