Updated on: 31 October, 2025 12:39 PM IST | Mumbai 
                                                    
                            Hindi Mid-day Online Correspondent                             
                                   
                    
रश्मिका मंदाना अपनी आने वाली फिल्म ‘मैसा’ में एक नए और दमदार अवतार में नज़र आने वाली हैं. मोशन पोस्टर में रश्मिका खून से सने चेहरे और तलवार लिए जबरदस्त अंदाज़ में दिखीं, जिसने फैंस को दीवाना बना दिया है.
 
                Mysaa Film
एक साल भर एक्शन और रोमांच से भरी फिल्मों के बीच अब दर्शकों के लिए एक और सरप्राइज आने वाला है — `मैसा’. इस फिल्म में साउथ और बॉलीवुड की टैलेंटेड अभिनेत्री रश्मिका मंदाना मुख्य भूमिका में नजर आएंगी. `मैसा’ फिल्म का मोशन पोस्टर रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर तहलका मचा चुका है. इस पोस्टर में रश्मिका एक रहस्यमयी और ताकतवर अवतार में दिख रही हैं — खुले बाल, खून से सना चेहरा और हाथ में तलवार लिए हुए.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
एक्शन के साथ भावनाओं का संगम
रविंद्रा पुल्ले द्वारा निर्देशित और अनफॉर्मूला फिल्म्स के बैनर तले बनी `मैसा’ केवल एक्शन नहीं, बल्कि भावनाओं से जुड़ी कहानी भी पेश करेगी. फिल्म की कहानी जंगलों में रहने वाले लोगों के संघर्ष और अस्तित्व पर आधारित है. इसमें दिखाया गया है कि किस तरह इंसान और प्रकृति के बीच की जंग में भावनाएं, बलिदान और ताकत एक साथ जुड़ते हैं.
रश्मिका मंदाना का नया अंदाज़
हाल ही में एक इंटरव्यू में रश्मिका ने कहा, “मुझे एक्शन सिनेमा बहुत पसंद है और `मैसा’ मेरे लिए एक सपना सच होने जैसा है. इस किरदार में बहुत गहराई और चुनौती है.”
उनका कहना है कि इस फिल्म ने उन्हें अभिनय के नए आयामों को खोजने का मौका दिया.
फिल्म की झलक जल्द होगी रिलीज
दीवाली के मौके पर रिलीज हुए मोशन पोस्टर ने फैंस के बीच फिल्म के प्रति उत्सुकता बढ़ा दी है. मेकर्स ने बताया कि जल्द ही फिल्म की पहली झलक और ट्रेलर रिलीज किया जाएगा. `मैसा’ को 2026 की शुरुआत में सिनेमाघरों में रिलीज करने की योजना है.
फिल्म का संगीत और सिनेमैटोग्राफी इसकी सबसे बड़ी ताकत मानी जा रही है. ट्रेलर की झलकियों से अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि यह फिल्म न केवल एक्शन से भरपूर होगी बल्कि भावनाओं को भी गहराई से छुएगी.
ADVERTISEMENT