Updated on: 11 March, 2025 07:21 PM IST | Mumbai
Hindi Mid-day Online Correspondent
फिल्म में निभाया गया उनका किरदार पुष्पराज आज एक ब्रांड बन चुका है, और अब इसका जादू क्रिकेट के मैदान में भी देखने को मिल रहा है.
रवींद्र जड़ेजा का पुष्पा अवतार
अल्लू अर्जुन ने अपनी फिल्म पुष्पा 2: द रूल के साथ एक ऐसी सफलता की कहानी रची है, जो आज देशभर में हर किसी के सिर चढ़कर बोल रही है. नेशनल अवॉर्ड विजेता इस आइकन स्टार ने अपने स्टाइल और स्वैग से सभी को दीवाना बना दिया है. फिल्म में निभाया गया उनका किरदार पुष्पराज आज एक ब्रांड बन चुका है, और अब इसका जादू क्रिकेट के मैदान में भी देखने को मिल रहा है. भारतीय क्रिकेटर रवींद्र जडेजा पर भी पुष्पराज का क्रेज सिर चढ़कर बोल रहा है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
हाल ही में रवींद्र जडेजा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया, जिसमें वह पूरी तरह से पुष्पराज के रंग में रंगे हुए नजर आए. अपनी कार से दमदार एंट्री लेते हुए जडेजा ने अल्लू अर्जुन के पुष्पा के मशहूर दाढ़ी वाले स्टाइल में पोज़ दिया और इसके बाद फिल्म से प्रेरित एक दमदार डायलॉग भी बोला. खास बात यह रही कि उन्होंने अपनी चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की जर्सी नंबर 8 को गर्व से दिखाते हुए खुद को "जड्डू" का ब्रांड बताया, ठीक वैसे ही जैसे पुष्पराज यानी अल्लू अर्जुन ने फिल्म में खुद को ब्रांड बताया था.
View this post on Instagram
रवींद्र जडेजा का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. फैंस ने उनकी इस जबरदस्त एंट्री और अल्लू अर्जुन के पुष्पा स्टाइल को खूब सराहा है. इस वीडियो को देखकर साफ है कि पुष्पा 2: द रूल का स्वैग अब क्रिकेटर्स के सिर भी चढ़कर बोल रहा है. यह वीडियो एक बार फिर साबित करता है कि अल्लू अर्जुन का स्टारडम और पुष्पा 2: द रूल का क्रेज पूरे देश और दुनिया पर छाया हुआ है.
अपनी दमदार परफॉर्मेंस और शानदार अंदाज के साथ अल्लू अर्जुन ने जो सफलता हासिल की है, वह सचमुच काबिल-ए-तारीफ है. पुष्पा 2: द रूल की जबरदस्त सफलता ने न केवल बॉक्स ऑफिस पर नए रिकॉर्ड बनाए बल्कि फिल्म ने अब तक ₹1,800 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है. अल्लू अर्जुन का पुष्पराज अवतार अब हर जगह चर्चा का विषय बन चुका है. चाहे आम जनता हो या बड़े-बड़े सेलेब्रिटी, हर कोई इस किरदार के स्वैग और स्टाइल को अपनाने के लिए बेताब है. और अब जब भारतीय क्रिकेटर रवींद्र जडेजा भी पुष्पराज के रंग में रंग गए हैं, तो यह कहना गलत नहीं होगा कि पुष्पा 2: द रूल का जादू पूरी तरह से लोगों के दिलों-दिमाग पर छा गया है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT