Updated on: 02 April, 2024 04:36 PM IST | mumbai
Hindi Mid-day Online Correspondent
Maidan trailer: मैदान फिल्म का फाइनल ट्रेलर आज अजय देवगन के जन्मदिन पर रिलीज हो गया है. अपकमिंग फिल्म मैदान को लेकर इन दिनों काफी चर्चा भी हो रही है. इस साल ईद पर इस फिल्म को रिलीज़ किया जाएगा.
फिल्म मैदान में अजय देवगन का लुक.
मैदान फिल्म का फाइनल ट्रेलर आज अजय देवगन के जन्मदिन पर रिलीज हो गया है. अपकमिंग फिल्म मैदान को लेकर इन दिनों काफी चर्चा भी हो रही है. इस साल ईद पर इस फिल्म को रिलीज़ किया जाएगा. आज अजय देवगन के बर्थडे पर मेकर्स ने उन्हें बहुत सर्पराइज मिला है. फाइनल ट्रेलर रिलीज़ कर दिया गया है जो कि जोश से भरा हुआ है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
अजय देवगन के एक्स यानी ट्विटर पर पोस्ट किया कि इसमें ट्रेलर भी शामिल है. एक्टर की ओर से इसमें कैप्शन भी लिखा है, "दिल एक, समझ एक, सोच कर, एस.ए रहीम और उनकी टीम इंडिया की अनकही सच्ची कहानी के गवान आप भी बनें. आ जाओ मैदान में 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में."
अगर मैदान की कहानी की बात की जाए तो इसमें 1952 से 1962 के बीच के गोल्डन पीरियड को दिखाया है. यहां फुटबॉल के इतिहास में इस समय को गोल्डन पीरियड माना जाता है. इस फिल्म में अजय देवगन भारतीय फुटबॉल टीम के कोच सैय्यद अब्दुल रहीम की भूमिका में हैं, जो कि ट्रेलर से साफ जाहिर हो रहा है.
अजय देवगन की फिल्म मैदान बॉक्स ऑफिस पर 10 अप्रैल को ईद के मौके पर रिलीज़ होने वाली है. इसी के साथ फिल्म बड़े मियां छोटे मियां को भी बॉक्स ऑफिस पर रिलीज़ किया जाएगा. इस दौरान दोनों फिल्मों के बीच टक्कर देखने को मिल सकती है.
ये फिल्म आधारित है इंडियन फुटबॉल टीम के कोच सैयद अब्दुल रहीम पर. फुटबॉल के इतिहास में वो गोल्डन पीरियड है. जब लगातार इंडिया ने फुटबॉल टीम के कोच रहकर भारत को गौरवांवित महसूस करवाया था. अजय देवगन ने इस फिल्म में उन्ही कोच की भूमिका निभाई है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT