होम > मनोरंजन > बॉलीवुड न्यूज़ > आर्टिकल > रितेश सिद्धवानी का रीयूनियन वीडियो पर दिलचस्प कमेंट, इस सीक्वल को लेकर हलचल

रितेश सिद्धवानी का रीयूनियन वीडियो पर दिलचस्प कमेंट, इस सीक्वल को लेकर हलचल

Updated on: 23 January, 2025 04:22 PM IST | Mumbai
Hindi Mid-day Online Correspondent | hmddigital@mid-day.com

इस फिल्म को लोगों का जबरदस्त प्यार मिला और ये आज भी दिलों पर राज कर रही है. ये सच में भारतीय सिनेमा की सबसे खास फिल्मों में से एक है.

फरहान अख्तर

फरहान अख्तर

फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी की एक्सेल एंटरटेनमेंट ने हमेशा दर्शकों के लिए बेहतरीन फिल्में लाई हैं. इनमें से 2011 में रिलीज़ हुई `ज़िंदगी ना मिलेगी दोबारा` आज भी एक खास जगह रखती है. इस फिल्म को लोगों का जबरदस्त प्यार मिला और ये आज भी दिलों पर राज कर रही है. ये सच में भारतीय सिनेमा की सबसे खास फिल्मों में से एक है.

इसकी कहानी और अंदाज़ का जादू आज भी लोगों पर छाया हुआ है. इसी बीच, प्रोड्यूसर रितेश सिधवानी ने इस फिल्म के सीक्वल को लेकर एक बड़ा इशारा दिया है. एक्टर और प्रोड्यूसर फरहान अख्तर ने एक मजेदार वीडियो शेयर किया है जिसमें वो फिल्म के बाकी लीड एक्टर्स, ऋतिक रोशन और अभय देओल के साथ बैठे नजर आ रहे हैं. 


 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Farhan Akhtar (@faroutakhtar)



इस वीडियो में तीनों "द थ्री मुस्केटीर्स" नाम की एक किताब को देख रहे हैं, जिसे अलेक्जेंडर डूमस ने लिखा है. वीडियो में फरहान और ऋतिक इसे "अनबेलीवेबल" और "आउटस्टैंडिंग" कहते हुए सुनाई दे रहे हैं, वहीं अभय मुस्कुराते हुए किताब को देखते हैं.  फरहान ने इस पोस्ट को कैप्शन दिया है:".@zoieakhtar क्या आपने साइंस देखा?? @ritesh_sid @reemakagti1 @excelmovies @tigerbabyofficial". जिंदगी ना मिलेगी दोबारा के कास्ट का यह रियूनियन सचमुच मजेदार था, लेकिन प्रोड्यूसर रितेश सिद्धवानी के कॉमेंट ने फिल्म के सीक्वल को लेकर अटकलें तेज़ कर दीं हैं. 


उन्होंने कॉमेंट करते हुए लिखा है: "चलो इसे सच करते हैं, बॉयज़! @faroutakhtar @abhaydeol @hrithikroshan." रितेश सिद्धवानी की इस कॉमेंट ने बिना किसी शक उत्साह बढ़ा दिया है और इस प्यारी फिल्म के सीक्वल को लेकर चर्चाओं का दौर शुरू कर दिया है. अब फैंस बेसब्री से आगे की अपडेट्स का इंतजार कर रहे हैं.

अन्य आर्टिकल

फोटो गेलरी

रिलेटेड वीडियो

This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy. OK