Updated on: 03 October, 2025 12:34 PM IST | Mumbai
Hindi Mid-day Online Correspondent
एस. एस. राजामौली की बाहुबली फ्रेंचाइजी के फैंस के लिए खुशखबरी. बाहुबली: द एपिक का री-एडिटेड और रीमास्टर्ड वर्ज़न तैयार है.
बाहुबली: द एपिक को एक ही फिल्म के रूप में पेश किया जा रहा है, जिसमें दोनों फिल्मों के फुटेज को जोड़ा गया है, नए तकनीकी अपडेट, पुराने या अब तक न दिखाए गए सीन और कुछ बदलाव शामिल किए गए हैं.
एस. एस. राजामौली की बाहुबली फ्रेंचाइजी सच में पहला और सबसे बड़ा पैन-इंडिया फेनोमेनन है, जिसने इतिहास रचा. इसे सिर्फ देश में ही नहीं, बल्कि दुनिया भर से जबरदस्त प्यार मिला और बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई करके सफलता की नई मिसाल भी कायम की. अब, डायरेक्टर तैयार हैं बाहुबली: द एपिक के लिए, जो दोनों पार्ट्स बाहुबली: द बिगिनिंग और बाहुबली 2: द कंक्लूज़न का री-एडिटेड और रीमास्टर्ड वर्ज़न होगा. दर्शक इसकी रिलीज़ का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं और टीम ने एक मज़ेदार अपडेट भी शेयर किया है: फिल्म को अंतिम टच दिए जा रहे हैं और इस दौरान सभी को विजयादशमी की शुभकामनाएँ भी दी गई हैं.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
विजया दशमी के मौके पर, टीम बाहुबली: द एपिक ने बताया कि फिल्म के आखिरी काम चल रहे हैं और जल्द ही यह महाकाव्य तैयार होने वाला है. साथ ही उन्होंने त्योहार की शुभकामनाएँ भी दी और लिखा –
Happy Vijaya Dashami from all of us at Team #Baahubali. Our crew is back at Annapurna, finalising the last touches and getting the Epic ready for you! ❤️?#BaahubaliTheEpic #BaahubaliTheEpicOnOct31st pic.twitter.com/njlOw1qZo5
— Baahubali (@BaahubaliMovie) October 2, 2025
बाहुबली: द एपिक को एक ही फिल्म के रूप में पेश किया जा रहा है, जिसमें दोनों फिल्मों के फुटेज को जोड़ा गया है, नए तकनीकी अपडेट, पुराने या अब तक न दिखाए गए सीन और कुछ बदलाव शामिल किए गए हैं. फिल्म को लेकर उत्साह अपने चरम पर है, क्योंकि दर्शक अब दो बड़े ब्लॉकबस्टर्स की जादूगरी को एक साथ बड़े पर्दे पर देखने के लिए तैयार हैं. यह फिल्म 31 अक्टूबर 2025 को थिएटर्स में रिलीज़ होने वाली है, कई प्रीमियम फॉर्मेट्स में जैसे IMAX, 4DX, D-Box, डॉल्बाय सिनेमा और EPIQ. फिल्म तेलुगु, तमिल, हिंदी और मलयालम भाषाओं में उपलब्ध होगी.
ADVERTISEMENT