Updated on: 01 April, 2025 01:54 PM IST | mumbai
Hindi Mid-day Online Correspondent
ईद से पहले रिलीज़ होने के बावजूद, सलमान खान की ‘सिकंदर’ ने पहले दिन ही धमाकेदार ओपनिंग की और भारत में 30.06 करोड़ का कलेक्शन किया था.
Sikandar Film
सिकंदर बड़े पर्दे पर रिलीज हो चुकी है और दर्शकों से इसे जबरदस्त प्यार मिल रहा है. पहले ही दिन शानदार ओपनिंग के बाद, अब ईद के मौके पर फिल्म की कमाई में और भी ज्यादा उछाल देखने को मिला है. दूसरे दिन फिल्म ने भारत में ₹39.37 करोड़ का ग्रॉस कलेक्शन किया, जिससे ये साफ हो गया कि सलमान खान की स्टार पावर एक बार फिर बॉक्स ऑफिस पर छा गई है. सलमान के फैंस के लिए ‘सिकंदर’ किसी परफेक्ट ईदी से कम नहीं है. हर तरफ फिल्म की तारीफ हो रही है और दर्शकों को सलमान का एक्शन, ड्रामा और दमदार अंदाज खूब पसंद आ रहा है. जैसे-जैसे वीकेंड और आगे बढ़ेगा, फिल्म की कमाई में और उछाल आने की उम्मीद है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
ईद से पहले रिलीज़ होने के बावजूद, सलमान खान की ‘सिकंदर’ ने पहले दिन ही धमाकेदार ओपनिंग की और भारत में ₹30.06 करोड़ का कलेक्शन किया, जिससे ये 2025 की सबसे बड़ी ओपनिंग फिल्मों में शामिल हो गई. इसके बाद ईद के दिन फिल्म की कमाई में जबरदस्त उछाल आया और दूसरे दिन ₹39.37 करोड़ ग्रॉस और ₹33.36 करोड़ नेट का शानदार कलेक्शन दर्ज किया.सलमान खान की ईद पर फिल्म रिलीज़ करने की परंपरा इस बार भी रंग लाई है. ‘सिकंदर’ ने फैंस को एक परफेक्ट ईदी दी है और इसकी बढ़ती कमाई यह साबित कर रही है कि भाई का स्टारडम आज भी बरकरार है. सलमान की फिल्में सिर्फ एक मूवी नहीं, बल्कि एक त्योहार होती हैं और ‘सिकंदर’ इस बात का सबसे बड़ा सबूत है.
सलमान खान एक बार फिर बड़े पर्दे पर लौट आए हैं, और इस बार उनके साथ हैं खूबसूरत रश्मिका मंदाना हैं. साजिद नाडियाडवाला द्वारा प्रोड्यूस और ए.आर. मुरुगादॉस के मास्टर डायरेक्शन में बनी ‘सिकंदर’ सिनेमाघरों में धमाकेदार प्रदर्शन कर रही है. जब भाईजान का स्टारडम और रश्मिका की चार्म एक साथ हो, तो बॉक्स ऑफिस पर धूम मचना तय है. फिल्म अब आपके नजदीकी सिनेमाघरों में शानदार परफॉर्मेंस करते हुए चल रही है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT