Updated on: 15 March, 2025 01:25 PM IST | Mumbai
Hindi Mid-day Online Correspondent
सलमान खान की बहुप्रतीक्षित फिल्म `सिकंदर` की शूटिंग आधिकारिक रूप से पूरी हो गई है. शूटिंग खत्म होते ही सलमान ने अपना दाढ़ी वाला लुक छोड़कर क्लीन-शेव लुक अपना लिया, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.
Instagram Photos / Salman Khan
बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की बहुप्रतीक्षित फिल्म `सिकंदर` की शूटिंग आधिकारिक रूप से पूरी हो चुकी है. यह खबर सामने आते ही फैंस में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है. हाल ही में मुंबई में फिल्म का अंतिम शेड्यूल पूरा किया गया, जिसमें सलमान खान, रश्मिका मंदाना, निर्देशक ए. आर. मुरुगदॉस और निर्माता साजिद नाडियाडवाला शामिल थे.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
इस फिल्म के लिए सलमान खान ने लंबे समय तक दाढ़ी वाला लुक रखा था, लेकिन शूटिंग पूरी होते ही उन्होंने अपनी दाढ़ी हटा दी. उनकी क्लीन-शेव तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, जिसे देखकर फैंस काफी एक्साइटेड हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह आखिरी शूट मुंबई के बांद्रा इलाके में हुआ, जिसमें सलमान और रश्मिका के बीच का एक पैचवर्क सीन फिल्माया गया. जैसे ही शूट खत्म हुआ, सलमान ने तुरंत अपने पुराने स्टाइल में वापसी कर ली.
View this post on Instagram
90 दिनों की भव्य शूटिंग, दमदार एक्शन और जबरदस्त गाने
`सिकंदर` की शूटिंग लगभग 90 दिनों तक चली, जिसमें मुंबई, हैदराबाद और कई अन्य लोकेशंस शामिल थीं. फिल्म में कुल चार गाने हैं, जिनमें से तीन जबरदस्त डांस नंबर्स हैं, जो पहले ही काफी चर्चा में हैं. इसके अलावा, पांच हाई-ऑक्टेन एक्शन सीक्वेंस फिल्माए गए हैं, जो दर्शकों को बड़े पर्दे पर जबरदस्त एक्सपीरियंस देने वाले हैं.
फिल्म से जुड़े सूत्रों के अनुसार, `सिकंदर` में रोमांस, पॉलिटिक्स, ड्रामा और बदले की कहानी के साथ-साथ दमदार एक्शन भी देखने को मिलेगा. फिलहाल, फिल्म पोस्ट-प्रोडक्शन स्टेज में है, जहां वीएफएक्स, बैकग्राउंड म्यूजिक और कलर ग्रेडिंग का काम तेजी से चल रहा है.
ईद 2025 पर होगा बड़ा धमाका
फिल्म की मुख्य शूटिंग जनवरी 2025 में ही खत्म हो गई थी, लेकिन फरवरी और मार्च में कुछ पैचवर्क और एक प्रमोशनल सॉन्ग की शूटिंग की गई. अब फिल्म के फाइनल प्रिंट को अगले पांच दिनों में तैयार कर लिया जाएगा, जिसके बाद ईद 2025 की भव्य रिलीज़ के लिए काउंटडाउन शुरू हो जाएगा.
सलमान का जबरदस्त अवतार, फैंस में बढ़ी उत्सुकता
फिल्म का टीज़र रिलीज़ होते ही धमाल मचा चुका है. सलमान खान के दमदार डायलॉग्स और इंटेंस एक्शन को देखकर फैंस इस फिल्म को लेकर और ज्यादा एक्साइटेड हो गए हैं. फिल्म के गाने पहले ही दर्शकों के बीच लोकप्रिय हो चुके हैं और बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म बड़े रिकॉर्ड बनाने की क्षमता रखती है.
निर्माता साजिद नाडियाडवाला और निर्देशक ए. आर. मुरुगदॉस की इस मेगा बजट फिल्म में कई सरप्राइज़ एलिमेंट्स भी छुपे हुए हैं, जो रिलीज़ के साथ ही सामने आएंगे. अब जब फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है, तो फैंस बेसब्री से ईद 2025 का इंतजार कर रहे हैं, जब सलमान खान `सिकंदर` बनकर बड़े पर्दे पर धमाका करने वाले हैं.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT