Updated on: 17 March, 2025 04:04 PM IST | Mumbai
‘सिकंदर नाचे’ ना सिर्फ एक विजुअल ट्रीट है, बल्कि यह सलमान खान के दमदार डांस मूव्स और स्टाइल से भरा हुआ है.
Sikandar Film
सलमान खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म सिकंदर का क्रेज अब अपने चरम पर है! साजिद नाडियाडवाला की इस बिग बजट फिल्म को ए. आर. मुरुगादॉस ने डायरेक्ट किया है, और यह 2025 की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर मानी जा रही है. हर हफ्ते मेकर्स नए टीजर और गानों के साथ फैंस की एक्साइटमेंट को अगले स्तर पर ले जा रहे हैं. एक्शन से भरपूर टीजर के बाद, ‘जोहरा जबीं’ और ‘बम बम भोले’ जैसे हिट गानों ने पहले ही धूम मचा दी थी, और अब ‘सिकंदर नाचे’ के टीजर ने माहौल और गरमा दिया है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
‘सिकंदर नाचे’ ना सिर्फ एक विजुअल ट्रीट है, बल्कि यह सलमान खान के दमदार डांस मूव्स और स्टाइल से भरा हुआ है. इस गाने में उनका अलग ही स्वैग देखने को मिलेगा. खास बात यह है कि इस सॉन्ग के लिए सलमान, साजिद नाडियाडवाला और कोरियोग्राफर अहमद खान की तिकड़ी ‘किक’ के आइकॉनिक ट्रैक ‘जुम्मे की रात’ के बाद एक बार फिर साथ आई है.
View this post on Instagram
तुर्की से आई जबरदस्त टीम
इस ग्रैंड सॉन्ग को बड़े स्केल पर शूट किया गया है, जिसमें तुर्की से आए स्पेशल डांसर्स भी शामिल हैं. बैकग्राउंड में शानदार सेटअप, हाई-एनर्जी बीट्स और धमाकेदार कोरियोग्राफी इसे एक मेगा एंटरटेनर बनाती है. ‘सिकंदर नाचे’ का हुक स्टेप सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने के लिए पूरी तरह तैयार है.
ईद 2025 – सलमान खान का बड़ा कमबैक!
सिकंदर सिर्फ एक फिल्म नहीं, बल्कि एक फुल ऑन एक्शन, थ्रिल और एंटरटेनमेंट का पैकेज है. सलमान खान की इस कमबैक फिल्म में रश्मिका मंदाना उनके साथ एक फ्रेश जोड़ी बनाएंगी, जो फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं होगी. मेकर्स का कहना है कि यह फिल्म एक्शन का नया मतलब देने वाली है, जिसमें पावरफुल स्टोरी, जबरदस्त ट्विस्ट और हाई-ऑक्टेन ड्रामा देखने को मिलेगा.
काउंटडाउन शुरू हो चुका है – बस थोड़ा और इंतज़ार, क्योंकि इस ईद 2025 पर सिकंदर बड़े पर्दे पर तहलका मचाने आ रहा है!
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT