Updated on: 11 June, 2024 04:55 PM IST | Mumbai
Hindi Mid-day Online Correspondent
बता दें कि सलमान ने घोषणा की है कि उनका पहला आर्टवर्क सिर्फ सात दिनों में फैंस और आर्ट लवर्स द्वारा खरीदने के लिए उपलब्ध होगी. यह अनोखे मौके ने खरीदारों को `यूनिटी 1`; का एक हिस्सा खरीदने का मौका दिया है,
सलमान खान
बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान और इनोवेटिव आर्ट कंपनी आर्टफी के बीच रोमांचक कोलेबोरेशन की घोषणा के बाद, अब हम इनसे जुड़ी एक नई और एक्साइटिंग अपडेट लेकर आए हैं. दरअसल, सलमान खान की सबसे ज्यादा प्रतीक्षा पहली पेंटिंग, "यूनिटी 1," का सेल 14 जून, 2024 को लाइव होने वाला है. बता दें कि सलमान खान ने घोषणा की है कि उनका पहला आर्टवर्क सिर्फ सात दिनों में फैंस और आर्ट लवर्स द्वारा खरीदने के लिए उपलब्ध होगी. यह अनोखे मौके ने खरीदारों को `यूनिटी 1`; का एक हिस्सा खरीदने का मौका दिया है, जिससे सलमान का आर्ट पहले से कहीं ज्यादा उनके फैंस के लिए एक्सेसिबल हो जाता है. आर्ट सेल्स के खातिर अपने अनोखे तरीके के लिए जाने जानें वाला आर्टफी, इस शानदार इवेंट का आयोजन करेगा.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
सेल प्रोसेस को सिंपल और यूजर फ्रेंडली तरीके से डिजाइन किया गया है. इस बात का ध्यान रखते हुए की कलेक्टर आसानी से पेंटिंग के अपने पसंदीदा हिस्से को हासिल कर सके. आर्टफी के ऑफिशियल स्पोकपर्सन और सीईओ ने बताया है कि उनके आर्टवर्क को पाने की इच्छा रखने वाले यूजर्स की ओर से उन्हें जबरदस्त इंटरेस्ट देखने मिला है.
Exciting news! My first art piece, "Unity 1," will be available for sale in 7 days on @artfiglobal Don`t miss your chance to own a part of this special painting. Click the link to learn more about the artwork, and get ready to grab your favorite fractions!… pic.twitter.com/8J08sp8HCV
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) June 8, 2024
हाई डिमांड के बावजूद, हमने ऑक्शन मॉडल का इस्तेमाल करने के बजाय उनकी पहले आर्ट वर्क के लिए प्राइस फिक्स्ड रखने का फैसला किया है. यह फैसला इसलिए लिया गया है, ताकि उनके फैंस उनका काम खरीद सकें और उसे कलेक्ट कर सकें. इससे जुड़े और अपडेट के लिए बने रहें और आर्टफी पर इस ऐतिहासिक सेल में हिस्सा लेने के लिए तैयार हो जाएं.
सलमान खान द्वारा बनाए गए आर्ट का एक टुकड़ा अपना बनाने के इस खास मौका से न चूकें. आर्टफी एक इनोवेटिव आर्ट कंपनी है, जिसका मकसद फ्रैक्शनल ओनरशिप और मॉडर्न टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करके ज्यादा से ज्यादा लोगों तक आर्ट को उपलब्ध कराना है. आसिफ कमाल द्वारा स्थापित आर्टफी, आर्ट और टेक्नोलॉजी को जोड़ता है साथ ही अनोखे आर्टवर्क को ग्लोबल मार्केट में लाता है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT