Updated on: 21 July, 2025 04:43 PM IST | Mumbai
Hindi Mid-day Online Correspondent
खिलाड़ी और एक अभिनेता होने के साथ संग्राम सिंह सामाजिक कार्यो में भी कार्यरत रहते हैं.
संग्राम सिंह
भारत के धुरंधर पहलवान और युवा पीढ़ी में एक खास मुकाम बना चुके MMA जितने वाले इंडिया के पहले रेसलर संग्राम सिंह ने सोशल मीडिया पर लोगो से अपील की हैं कि ज्यादा से ज्यादा लोग उनकी संस्था से जुड़कर इस नेक को करने में उनकी मदद कर सके. खिलाड़ी और एक अभिनेता होने के साथ संग्राम सिंह सामाजिक कार्यो में भी कार्यरत रहते हैं.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
संग्राम सिंह चैरिटेबल फाउंडेशन से हाल ही में पायल रोहतगी ने डायरेक्टर के पद से इस्तीफा दिया और उसके बाद संग्राम सिंह की बड़ी बहन सुनीता देवी को डायरेक्टर नियुक्त किया गया. अब उसी चैरिटेबल संस्था से जुड़ने के लिए संग्राम सिंह देश भर से लोगों से इस नोबल कॉज के लिये आगे आने की और साथ मे काम करने की अपील कर रहे हैं.
लोगों के सहयोग के साथ संग्राम सिंह इस संस्था को बड़ा बनाना चाहते हैं ताकि ज्यादा से ज्यादा जरूरत बच्चों को निःशुल्क शिक्षा मिल सके. साथ ही एन्टी टोबैको कॉम्पैन को भी चलाकर लोगों में जागरूकता आ सके तांकि देश का हर बच्चा और नौजवान स्वस्थ भारत बनाने में मदद कर सके. मुम्बई से लेकर गुजरात और तमाम राज्यो में संग्राम सिंह की ये आवाज़ गूंज रही हैं . संग्राम सिंह जल्द ही प्रख्यात डायरेक्टर की फ़िल्म में एक खास किरदार निभाते हुए नजर आएंगे .
सुनीता कुमारी सिंह संग्राम सिंह के साथ मिलकर इस फॉउंडेशन के लिए काम करेंगी. संग्राम सिंह का सपना हैं कि इस चैरिटेबल फाउंडेशन को वो एक मुकाम तक ले जाये तांकि ज्यादा से ज्यादा गरीब और बेसहारा बच्चों को मदद और उनकी शिक्षा मिल सके .ये फाउंडेशन 175 से ज्यादा जरूरतमंद बच्चों को उनकी पढ़ाई के लिए मदद करता हैं.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT