Updated on: 10 July, 2025 06:55 PM IST | Mumbai
Hindi Mid-day Online Correspondent
ऐसे में इन सब बातों पर विराम चिन्ह लगाते हुए संग्राम सिंह ने कहा कि तलाक की कोई बात दूर -दूर तक नही हैं.
पायल रोहतगी, संग्राम सिंह
अपने सोशल मीडिया पर हाल ही में पायल रोहतगी ने संग्राम सिंह चैरिटेबल फाउंडेशन से डायरेक्टर के पोस्ट से रिजाइन किया तो मीडिया के गलियारों में इस बात की हवा उड़ने लगी कि क्या ये दोनों तलाक के तरफ बढ़ रहे हैं. ऐसे में इन सब बातों पर विराम चिन्ह लगाते हुए संग्राम सिंह ने कहा कि तलाक की कोई बात दूर -दूर तक नही हैं.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
संग्राम सिंह ने कहा, "हमारे बीच तलाक की कोई बात दूर -दूर तक नही हैं. हम 14 साल से साथ मे हैं हमेशा रहेंगे. मैं अपना सारा फोकस अच्छे कार्य को करने में रखता हूं. इन तलाक की बातों पर मैं ध्यान नही देता और मैं उनसे भी गुजारिश करूंगा कि `कृपा करके ऐसी कोई अफवाह न फैलाये `.रही बात पायल रोहतगी के संग्राम सिंह चैरिटेबल फाउंडेशन से रिजाइन देने की तो इसपर भी संग्राम कहते हैं कि ये पायल जी का फैसला हैं
उन्होंने कहा, "मैं उनके इस फैसले का सम्मान करता हूँ. हम दोनों का काम करने का तरीका अलग हैं. ऐसे में पायल जी ने जो सोचा होगा वो अपने हिसाब से बेहतर ही किया होगा. मैं उन्हें कोई रोक-टोक नही करता.वो अपने फैसले लेने के लिए स्वतंत्र हैं. यहां कोई गलत नही है. हर इंसान अलग हैं." हालांकि पायल रोहतगी के संग्राम सिंह चैरिटेबल फाउंडेशन में डायरेक्टर की पोस्ट से हट जाने के बाद संग्राम सिंह की बड़ी बहन सुनीता कुमारी सिंह इसकी नई डायरेक्टर होगी.
सुनीता कुमारी सिंह संग्राम सिंह के साथ मिलकर इस फॉउंडेशन के लिए काम करेंगी. संग्राम सिंह का सपना हैं कि इस चैरिटेबल फाउंडेशन को वो एक मुकाम तक ले जाये तांकि ज्यादा से ज्यादा गरीब और बेसहारा बच्चों को मदद और उनकी शिक्षा मिल सके .ये फाउंडेशन 175 से ज्यादा जरूरतमंद बच्चों को उनकी पढ़ाई के लिए मदद करता हैं.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT