होम > मनोरंजन > बॉलीवुड न्यूज़ > आर्टिकल > Sikandar Box Office Collection Day 5: `सिकंदर` का बॉक्स ऑफिस पर दबदबा, पांचवे दिन हुई इतने करोड़ की कमाई

Sikandar Box Office Collection Day 5: `सिकंदर` का बॉक्स ऑफिस पर दबदबा, पांचवे दिन हुई इतने करोड़ की कमाई

Updated on: 04 April, 2025 06:19 PM IST | Mumbai

सलमान खान की फिल्म `सिकंदर` ने बॉक्स ऑफिस पर अपनी बादशाहत साबित करते हुए पांचवे दिन ₹7.02 करोड़ की शानदार कमाई की.

Sikandar Film

Sikandar Film

साजिद नाडियाडवाला की फिल्म ‘सिकंदर’, जो ए.आर. मुरुगदॉस के निर्देशन में बनी है और सलमान खान व रश्मिका मंदाना की जोड़ी से सजी है, ईद के मौके पर फैन्स के लिए यह किसी तोहफे से कम नहीं थी. सलमान खान की जबरदस्त फैन फॉलोइंग के चलते फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर मज़बूत पकड़ बना ली है. एक्शन, इमोशन और एंटरटेनमेंट से भरपूर ‘सिकंदर’ लगातार दर्शकों का दिल जीत रही है. ऐसे में फिल्म ने रिलीज़ के पांचवें दिन ₹7.02 करोड़ की कमाई कर ली है, जो साफ दिखाता है कि फिल्म की पकड़ अब भी बनी हुई है.

बॉक्स ऑफिस पर `सिकंदर` का जलवा थमने का नाम नहीं ले रहा है, भले ही फिल्म को रिकॉर्ड स्तर की पायरेसी का सामना क्यों न करना पड़ा हो. साल 2025 की सबसे बड़ी ओपनिंग फिल्मों में शुमार इस एक्शन पैक्ड एंटरटेनर ने रिलीज़ के बाद से ही कमाई के मामले में जबरदस्त पकड़ बनाए रखी है. पांचवें दिन भी `सिकंदर` की कमाई में कोई गिरावट नहीं दिखी. फिल्म ने सोमवार जैसे वीकडे पर भी ₹7.02 करोड़ की कमाई की, जो इसकी मजबूत पकड़ और दर्शकों के बीच इसके क्रेज को साबित करता है. इसी के साथ फिल्म ने भारत में ₹100 करोड़ का अहम माइलस्टोन पार कर लिया है. अब तक फिल्म की कुल कमाई ₹105.18 करोड़ पहुंच चुकी है. खास बात यह है कि ‘सिकंदर’ ने वर्ल्डवाइड सिर्फ दूसरे दिन ही ₹100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया था, जो इसे 2025 की सबसे बड़ी सक्सेस स्टोरीज़ में से एक बना देता है.


 


 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Salman Khan (@beingsalmankhan)


 

सलमान खान की बड़े पर्दे पर दमदार वापसी हो चुकी है, और इस बार उनके साथ नजर आ रही हैं खूबसूरत रश्मिका मंदाना. साजिद नाडियाडवाला के प्रोडक्शन में बनी और ए.आर. मुरुगदॉस जैसे मास्टर स्टोरीटेलर द्वारा निर्देशित `सिकंदर` इस वक्त सिनेमाघरों में अच्छा परफॉर्म कर रही है.

अन्य आर्टिकल

फोटो गेलरी

रिलेटेड वीडियो

This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy. OK