Updated on: 17 December, 2024 11:14 AM IST | mumbai
Hindi Mid-day Online Correspondent
हाल ही में मुकेश खन्ना द्वारा दिए गए एक बयान ने सोनाक्षी सिन्हा और उनके पिता शत्रुघ्न सिन्हा को लेकर विवाद खड़ा कर दिया है.
सोनाक्षी सिन्हा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक लंबा पोस्ट साझा किया है.
`महाभारत` के भीष्म पितामह का यादगार किरदार निभाने वाले अभिनेता मुकेश खन्ना एक बार फिर अपने बयान के चलते फिर से सुर्खियों में आ गए हैं. उन्होंने हालही में एक इंटरव्यू के दौरान सोनाक्षी सिन्हा और उनके पिता शत्रुघ्न सिन्हा को लेकर टिप्पणी की, जो सोनाक्षी को नागवार गुजरी है. इस टिप्पणी के जवाब में सोनाक्षी ने सोशल मीडिया पर अपनी नाराजगी जाहिर की.
ADVERTISEMENT
सोनाक्षी सिन्हा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक लंबा पोस्ट साझा किया, जिसमें उन्होंने मुकेश खन्ना के बयान को अनुचित और अपमानजनक करार दिया. उन्होंने लिखा, "मैंने हाल ही में एक बयान पढ़ा, जिसमें मुकेश खन्ना जी ने `रामायण` से जुड़े एक सवाल का जवाब न दे पाने के लिए मेरे पिता शत्रुघ्न सिन्हा को जिम्मेदार ठहराया. यह बेहद निराशाजनक है."
सोनाक्षी ने आगे स्पष्ट किया कि `कौन बनेगा करोड़पति` के उस विशेष एपिसोड में वह अकेली नहीं थीं, जो उस सवाल का जवाब नहीं दे पाई थीं. "हॉट सीट पर मेरे अलावा दो और महिलाएं भी थीं, जिन्हें उस सवाल का उत्तर नहीं पता था. लेकिन आपने बार-बार सिर्फ मेरा ही नाम लिया, जो कि गलत है," उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा.
सोनाक्षी ने यह भी स्वीकार किया कि उन्हें सवाल का जवाब पता न होने पर शर्मिंदगी महसूस हुई थी, लेकिन उन्होंने इस बात को पीछे छोड़ दिया है. हालांकि, उन्होंने मुकेश खन्ना को भगवान राम के चरित्र से सीख लेने की भी नसीहत दी. उन्होंने लिखा, "भगवान राम ने मंथरा और कैकई जैसी स्त्रियों को भी क्षमा कर दिया था. उन्होंने अंत में रावण को भी माफ कर दिया था. ऐसे में आप भी यह बात भुला सकते थे."
सोनाक्षी ने अपने पोस्ट के अंत में कड़े शब्दों में चेतावनी देते हुए कहा, "अगर आप फिर से मेरी परवरिश पर सवाल उठाते हैं, तो याद रखें कि मेरे माता-पिता की दी गई शिक्षा और मूल्यों की वजह से ही मैंने आपको इतने सम्मान के साथ जवाब दिया है." उनके इस बयान को सोशल मीडिया पर काफी समर्थन मिला और प्रशंसकों ने उनकी साहसी प्रतिक्रिया की सराहना की.
मुकेश खन्ना की टिप्पणी और सोनाक्षी सिन्हा की प्रतिक्रिया के बाद यह मुद्दा सोशल मीडिया पर बहस का विषय बन गया है. यह देखना दिलचस्प होगा कि मुकेश खन्ना इस पर आगे क्या प्रतिक्रिया देते हैं.