होम > मनोरंजन > बॉलीवुड न्यूज़ > आर्टिकल > `निकिता रॉय` में सोनाक्षी का साइकोलॉजिकल थ्रिलर अवतार, मई में रिलीज होगी फिल्म

`निकिता रॉय` में सोनाक्षी का साइकोलॉजिकल थ्रिलर अवतार, मई में रिलीज होगी फिल्म

Updated on: 19 April, 2025 01:41 PM IST | Mumbai

सोनाक्षी सिन्हा स्टारर साइकोलॉजिकल थ्रिलर ‘निकिता रॉय’ 30 मई, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी. कुश एस सिन्हा द्वारा निर्देशित इस फिल्म में अर्जुन रामपाल, परेश रावल और सुहैल नैयर भी अहम भूमिकाओं में हैं.

X/Pics

X/Pics

बहुप्रतीक्षित साइकोलॉजिकल थ्रिलर निकिता रॉय अब 30 मई, 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए पूरी तरह तैयार है. आज निर्माताओं ने फिल्म का नया पोस्टर जारी करते हुए इसकी आधिकारिक रिलीज़ डेट का ऐलान किया. निक्की विक्की भगनानी द्वारा प्रस्तुत इस फिल्म में सोनाक्षी सिन्हा, अर्जुन रामपाल, परेश रावल और सुहैल नैयर जैसे दमदार कलाकार प्रमुख भूमिकाओं में नज़र आएंगे.

फिल्म का निर्देशन कुश एस सिन्हा ने किया है, जो दर्शकों को एक रहस्यमयी, रोमांचक और गहराई से मनोवैज्ञानिक यात्रा पर ले जाएगी. निकिता रॉय एक ऐसे रहस्यमय माहौल में रची गई कहानी है जो मानव मन की जटिलताओं और कमजोरियों को उजागर करती है, और साल की सबसे अनोखी थ्रिलर फिल्मों में से एक बनकर उभरती है.


 


 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Taran Adarsh (@taranadarsh)


 

निकिता पाई फिल्म्स लिमिटेड के बैनर तले बनी इस फिल्म को किन्जल अशोक घोने ने प्रस्तुत किया है, और यह निक्की खेमचंद भगनानी, विक्की भगनानी, अंकुर टाकरानी, दिनेश रतिराम गुप्ता और क्रेटोस एंटरटेनमेंट के साथ मिलकर बनाई गई है. फिल्म की कहानी और स्क्रीनप्ले जाने-माने थ्रिलर लेखक पवन कृपलानी ने लिखी है.

अपनी खुशी ज़ाहिर करते हुए निर्माता निक्की और विक्की भगनानी ने कहा, “यह फिल्म हमारे दिल के बेहद करीब है. यह एक ऐसा विषय छूती है, जिससे अधिकतर मुख्यधारा की फिल्में दूर रहती हैं. हमें पूरा विश्वास है कि आज का दर्शक इस शैली को पूरी तरह अपनाने को तैयार है. एक दमदार कास्ट, रोमांचक कहानी और कुश एस सिन्हा की अनोखी दृष्टि के साथ हम ‘निकिता रॉय’ को बड़े पर्दे पर देखने का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं.”

इस फिल्म के सह-निर्माता आनंद मेहता, प्रकाश नंद बिजलानी, शक्ति भटनागर, मेहनाज़ शेख और प्रेम राज जोशी हैं.

अपने रहस्यमय प्लॉट, अनुभवी कलाकारों और अलग हटकर टोन के चलते निकिता रॉय साल की सबसे चर्चित थ्रिलर फिल्मों में से एक बनने जा रही है. अब जब तारीख तय हो चुकी है — 30 मई, 2025 — तो थ्रिल और सस्पेंस के दीवानों के लिए इंतज़ार शुरू हो गया है!

अगर चाहो तो मैं इसका एक छोटा सोशल मीडिया पोस्ट कैप्शन भी बना सकता हूँ.

अन्य आर्टिकल

फोटो गेलरी

रिलेटेड वीडियो

This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy. OK