Updated on: 31 October, 2025 05:33 PM IST | Mumbai
Hindi Mid-day Online Correspondent
जी हाँ, EXELmoto की इस अनोखी पेशकश में अन्ना ने अपने बेटे अहान शेट्टी और दामाद के यल राहुल को भी सहयोग निवेशक के तौर पर शामिल किया हैं.
सुनील शेट्टी
बॉलीवुड, में तो अन्ना के नाम का सिक्का तो चमक रहा हैं. लेकिन मार्केट में धौस बनाये रखनी हैं ये सुनील शेट्टी से पूछे. और तभी तो पहली बार अपने परिवार के साथ मिलकर उन्होंने एक ई-बाइक में निवेश करने की ठान ली. जी हाँ, EXELmoto की इस अनोखी पेशकश में अन्ना ने अपने बेटे अहान शेट्टी और दामाद के यल राहुल को भी बराबरी सहयोगी निवेशक के तौर पर शामिल किया हैं.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
सुनील शेट्टी कहते हैं कि,“यह अवसर मेरे लिए व्यक्तिगत रूप से बहुत बड़ा था, लेकिन उससे भी अधिक इस बदलाव का हिस्सा बनने का मौका — जिससे हमारा देश और भी स्वच्छ, स्मार्ट और टिकाऊ बन सके. यही तो हर कोई करने की कोशिश कर रहा है. जब यह अवसर अक्षय (संस्थापक एवं सीईओ, EXELmoto) और हमारे परिवार — अहान और के.एल. राहुल — के साथ आया, तो इसे हम छोड़ ही नहीं सकते थे.
EXELmoto देखने में अच्छा लगता है, चलाने में अच्छा लगता है — और बस यही मायने रखता है. समय के साथ बाकी सब कुछ भारी लगने लगता है. मेरी पीढ़ी के लिए जब मैं बड़ा हो रहा था, तो हार्ले डेविडसन या बुलेट से बढ़कर कुछ नहीं था. लेकिन अब, वो हार्ले भारी लगने लगी, भारतीय मोटरसाइकिलें भारी लगने लगीं, और आज भी बुलेट भारी लगती है. EXELmoto की ई-साइकिल ऐसी है जो मुझे आसानी से आगे बढ़ाती है — हल्की है, मज़ेदार है और फर्क लाती है.
सबसे अच्छी बात यह है कि यह भारत की है — गर्व से ‘मेड इन इंडिया’, लेकिन इंजीनियरिंग विश्वस्तरीय है. यह दुनिया को दिखाती है कि हम समय से आगे हैं. इस तरह के सेगमेंट के बारे में अब तक किसी ने नहीं सोचा. सब ई-बाइक, ई-स्कूटर और ई-कार की बात करते हैं — लेकिन ई-साइकिल के बारे में क्या? भारत के अंदरूनी इलाकों में आज भी करीब 60 से 70 प्रतिशत लोगों की आवाजाही साइकिल पर निर्भर है. हम अक्सर इसे भूल जाते हैं और केवल शहरों को देखते हैं. लेकिन असली उत्पादन और प्रतिभा तो वहीं से आती है. उद्यमी स्थानीय प्रतिभाओं को प्रशिक्षित कर रहे हैं और वे सफल हो रहे हैं. अब तक लगता है कि हम सही दिशा में बढ़ रहे हैं.” तीनो ने Scoot’ इलेक्ट्रिकल साइकल लॉन्च की हैं जो स्कूटर शैली के डिज़ाइन की हैं जिसमे सहज पेडल असिस्ट और आरामदायक बेंच
सीट है.
यह उत्पाद विशेष रूप से महिलाओ और वरिष्ठ नागरिको के लिए डिजाइन किया गया है, जो स्वतंत्रता,सुविधा और स्वस्थ जीवनशैली को बढावा देता है. ‘Scoot’ बिना लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन के लिए उपलब्ध हैं जो भारत के स्वास्थ और सकिय जीवनशैली की दिशा में एक सक्रिय और एक सुलभ माइक्रो मोबलिटी पहल हैं.
ADVERTISEMENT