Updated on: 19 October, 2023 05:44 PM IST | mumbai
बॉलीवुड एक्टर सनी देओल आज यानि 19 अक्टूबर को अपना 66वां जन्मदिन मना रहे हैं। सोशल मीडिया पर उनको अपने दोस्तों और परिवार से ढेरों बधाइयां मिली हैं।
Sunny Deol with Bobby Deol and Esha Deol
बॉलीवुड एक्टर सनी देओल आज यानि 19 अक्टूबर को अपना 66वां जन्मदिन मना रहे हैं। सोशल मीडिया पर उनको अपने दोस्तों और परिवार से ढेरों बधाइयां मिली हैं। इसके अलावा सनी देओल के बेटे राजवीर देओल और करन देओल ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर उनको ये विश दी है।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
सनी देओल के बेटे करन देओल ने अपने पिता के जन्मदिन पर लिखा कि जन्मदिन की बधाई पापा, आपका प्यार और टैलेंट हमें बहुत प्रोत्साहित करता है। आने वाला साल आपके लिए और भी सक्सेस और खुशियां लाने वाला हो। इस पोस्ट के साथ सनी देओल ने अपनी फोटो सोशल मीडिया पर डाली है। इसमें से एक फोटो उनकी पिता के साथ है।
View this post on Instagram
राजवीर ने अपने पिता को जन्मदिन विश करते हुए लिखा कि पापा आपका बर्थडे और आने वाला साल हर साल से और भी अच्छा हो। आपको बता दें कि सनी देओल के बेटे राजवीर ने हाल ही में फिल्म निर्देशक अवनीश बर्जात्या के साथ फिल्म दोनों के साथ अपना डेब्यू किया है।
सनी देओल के छोटे भाई बॉबी देओल ने भी सोशल मीडिया पर बॉबी देओल को जन्मदिन विश किया है। उन्होंने लिखा लव यू भइया, हैप्पी बर्थडे।
View this post on Instagram
सनी देओल की बहन ईशा देओल ने भी सोशल मीडिया पर फोटो शेयर कर अपने बड़े भाई को बर्थडे विश किया है। सनी देओल धर्मेंद्र और प्रकाश कौर के बेटे हैं। उन्होंने बेताब फिल्म से अपने करियर की शुरुआत की थी। इस फिल्म में उनके साथ अमृता ने काम किया था। इस फिल्म में जब हम जवां होंगे, तुमने दी आवाज जैसे गाने थे।
बाद में उन्होंने `अर्जुन`, `घया`, `दामिनी`, `घातक`, `बॉर्डर`, `जिद्दी` और अपनी सबसे प्रतिष्ठित `गदर` जैसी हिट फिल्मों में अपनी काबिलियत साबित की। अगस्त 2023 में उन्होंने `गदर 2` से एक बार फिर अपने स्टारडम का दम दिखाया, जिसने भारतीय सिनेमा के इतिहास में बॉक्स ऑफिस के कई रिकॉर्ड तोड़ दिए। फिल्म ने 525.45 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT