Updated on: 29 January, 2024 05:12 PM IST | mumbai
Hindi Mid-day Online Correspondent
नितेश तिवारी की रामायण के लिए काफी समय से कास्टिंग चल रही है. इसको लेकर एक और नई अपडेट सामने आई है. इसमें सनी देओल के हनुमान बनने को लेकर चर्चा हो रही है.
सनी देओल.
नितेश तिवारी की रामायण के लिए काफी समय से कास्टिंग चल रही है. इसको लेकर एक और नई अपडेट सामने आई है. इसमें सनी देओल के हनुमान बनने को लेकर चर्चा हो रही है. हाल ही में सदियों के संघर्ष के बाद अयोध्या में राम मंदिर बनने के बाद सभी जगह राम को लेकर चर्चा हो रही है. मधु मंटेना ने नितेश तिवारी के साथ मिलकर हमारे धार्मिक ग्रंथ रामायण पर फिल्म बनाने जा रहे हैं.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सनी देओल इस रामायण में हनुमान का रोल निभाने जा रहे हैं. पिंकविला की रिपोर्ट ने सूत्रों के हवाले से बताया कि सनी के ‘रामायण’ से जुड़ने को लेकर सभी उत्साहित हैं. सनी देओल अपनी शारीरिक बनावट और छवि की वजह से हनुमान के रोल के लिए परफेक्ट हैं. इसके साथ ही उनके फिल्म का हिस्सा होने पर कॉमर्शियल फ्रंट पर फिल्म को मजबूती मिलेगी.
इस रिपोर्ट में सूत्र ने बताया गया, "ये एक बड़ा फैसला है. टीम को सोशल मीडिया की बातों से कोई फर्क नहीं पड़ता. रणबीर, सनी का बहुत सम्मान करते हैं. वहीं रणबीर भारतीय सिनेमा के शानदार एक्टर्स में से एक हैं. ऐसे में इन दोनों को साथ में देखना ऑडियंस के लिए काफी खास होगा. स्क्रीन पर हनुमान और राम के स्पेशल बॉन्ड को दिखाना दिलचस्प होगा."
इसके साथ ही रिपोर्ट्स की मानें तो नितेश तिवारी इस प्रोजेक्ट के लिए कुंभकर्ण और महारानी कैकेयी की भूमिकाओं में बॉबी देओल और लारा दत्ता को लेने की सोच रहे हैं. एक साल से अधिक की स्क्रिप्टिंग, कास्टिंग और तैयारी के बाद, यह फिल्म मार्च में शुरू होने वाली है, जिसमें रणबीर कपूर को भगवान राम, साईं पल्लवी को सीता और यश को रावण के रूप में देखा जाएगा.
पिंकविला की रिपोर्ट के अनुसार यह महान कृति 2 मार्च को फिल्म सिटी, गोरेगांव में प्रदर्शित होने वाली है. एक सूत्र ने खुलासा किया, “कास्ट और क्रू को हाल ही में सूचित किया गया था कि 2 मार्च बड़ा दिन है. नितेश सर ने फिल्म सिटी में एक लंबा शेड्यूल बनाया है. चरण के पहले भाग में, रणबीर और सई संवाद-भारी दृश्यों की शूटिंग करेंगे. युद्ध के कुछ हिस्सों सहित प्रमुख भीड़ दृश्यों को अप्रैल और मई में शूट किया जाएगा. शहर में मानसून आने से पहले इन दृश्यों को फिल्माने का विचार है.``
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT