Updated on: 21 April, 2025 10:55 AM IST | Mumbai
Hindi Mid-day Online Correspondent
रॉकिंग स्टार यश अगले हफ्ते `रामायण पार्ट 1` की शूटिंग शुरू करने जा रहे हैं, और इसके लिए उन्होंने उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में जाकर भगवान का आशीर्वाद लिया.
X/Pics
इंडस्ट्री से एक बड़ी खबर सामने आई है कि रॉकिंग स्टार यश अगले हफ्ते मुंबई में `रामायण पार्ट 1` की शूटिंग शुरू करने जा रहे हैं. यह पौराणिक फिल्म यश के करियर का एक अहम मोड़ साबित होने वाली है, और उन्होंने इस फिल्म की शूटिंग की शुरुआत के लिए उज्जैन के प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर में जाकर भगवान का आशीर्वाद लिया. यश की यह यात्रा उनकी परंपरा को दर्शाती है, जिसमें वे हर नई फिल्म की शुरुआत भगवान के दर्शन से करते हैं.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
`रामायण` एक महाकाव्य है जो भारतीय संस्कृति और पौराणिक कथाओं का अहम हिस्सा है. इस फिल्म में यश महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं और इसके साथ ही वह इसे अपने बैनर `मॉन्स्टर माइंड क्रिएशंस` और नमित मल्होत्रा की प्राइम फोकस स्टूडियोज के साथ मिलकर को-प्रोड्यूस भी कर रहे हैं. यश का एक्टिव को-प्रोड्यूसर के तौर पर इस मेगाप्रोजेक्ट के हर पहलू पर ध्यान देना और टीम के साथ मिलकर काम करना फिल्म के सफल होने की उम्मीदों को और भी मजबूत बनाता है.
Rocking star @TheNameIsYash Boss at Ujjain Mahakal Temple ? #Yash #YashBOSS #ToxicTheMovie #Toxic pic.twitter.com/QHzRD9Prdt
— Mukesh Nekkaradka (@MNekkaradka) April 21, 2025
इस फिल्म को लेकर काफी उत्साह है और यश के फैंस के बीच भी इस प्रोजेक्ट को लेकर जबरदस्त एक्साइटमेंट है. यह फिल्म न केवल यश के लिए एक नया सफर है, बल्कि भारतीय सिनेमा के इतिहास में एक अहम स्थान बनाने जा रही है. इस महाकाव्य को नितेश तिवारी निर्देशित कर रहे हैं, जो अपनी पिछली फिल्मों के लिए जाने जाते हैं. `रामायण` को लेकर उनका विज़न शानदार है, और इसमें आधुनिक तकनीक का बेहतरीन इस्तेमाल किया जाएगा, जिससे यह फिल्म एक नई दिशा में जाएगी. फिल्म का सिनेमाई विज़न दर्शकों को सिनेमा के एक नए अनुभव से रूबरू कराएगा.
❤️"It`s an Unbelievable experience"- #Yash .Rocking star @TheNameIsYash sir at ?Ujjain Mahakal Temple, Madhya Pradesh #YashBOSS #TeamYash #ToxicTheMovie #Toxic #Ujjain pic.twitter.com/A0cuoJDvHu
— Mukesh Nekkaradka (@MNekkaradka) April 21, 2025
इसके अलावा, प्रोड्यूसर नमित मल्होत्रा का इसमें अहम योगदान है. वह भारतीय सिनेमा के सबसे प्रभावशाली प्रोड्यूसर में से एक माने जाते हैं और हॉलीवुड में भी उनका नाम काफी प्रतिष्ठित है. उनके सपोर्ट से इस फिल्म को ग्लोबल लेवल पर पेश किया जाएगा, और फिल्म की तकनीकी और सिनेमाई गुणवत्ता को लेकर कोई भी समझौता नहीं किया जाएगा.
`रामायण पार्ट 1` दिवाली 2026 में रिलीज़ होने के लिए तैयार है, और इसके बाद `रामायण पार्ट 2` दिवाली 2027 में सिनेमाघरों में दिखाई जाएगी. इस महाकाव्य को लेकर दर्शकों का इंतजार अब और भी बढ़ गया है, और यह फिल्म भारतीय सिनेमा को एक नई दिशा देने वाली है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT