Updated on: 25 February, 2025 12:27 PM IST | mumbai
Hindi Mid-day Online Correspondent
"द पैराडाइज़" फिल्म के मेकर्स ने नानी के जन्मदिन पर एक खास तोहफा दिया है. 3 मार्च को फिल्म से जुड़ा एक बड़ा अपडेट आने वाला है, जिससे फैंस की एक्साइटमेंट और भी बढ़ गई है.
श्रीकांत ओडेला के डायरेक्शन में बन रही "द पैराडाइज़" को SLV सिनेमास प्रोड्यूस कर रहा है, और ये नानी और श्रीकांत की दूसरी फिल्म है.
"द पैराडाइज़" इस साल की सबसे ज्यादा चर्चित फिल्मों में से एक है, जिसमें नेचुरल स्टार नानी धमाल मचाने वाले हैं. अपनी जबरदस्त परफॉर्मेंस और बैक-टू-बैक हिट्स के चलते, नानी ने साउथ सिनेमा में अपनी एक अलग पहचान बना ली है. इस बार वो डायरेक्टर श्रीकांत ओडेला के साथ आ रहे हैं, जिससे फैंस की एक्साइटमेंट और भी बढ़ गई है. ऐसे में, आज नानी के जन्मदिन के मौके पर "द पैराडाइज़" की टीम ने एक स्पेशल पोस्ट शेयर किया, जिसमें उन्हें विश करते हुए फिल्म से जुड़ा एक खास मैसेज भी शेयर किया है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
पोस्टर में मेकर्स ने एक खास मैसेज दिया, जिसमें बताया गया कि "द पैराडाइज़" से जुड़ा "रॉ स्टेटमेंट" जल्दी ही शेयर किया जाएगा. ये अनाउंसमेंट सुनते ही फैंस का एक्साइटमेंट और बढ़ गया है. नानी की शानदार स्क्रीन प्रेजेंस और श्रीकांत ओडेला का जबरदस्त डायरेक्शन इस फिल्म को और भी कूल बना रहे हैं. अब इस नए अपडेट के बाद, सबका दिल यही जानने को बेताब है कि 3 मार्च 2025 को फिल्म के बारे में कौन सा बड़ा सरप्राइज आने वाला है.
View this post on Instagram
श्रीकांत ओडेला के डायरेक्शन में बन रही "द पैराडाइज़" को SLV सिनेमास प्रोड्यूस कर रहा है, और ये नानी और श्रीकांत की दूसरी फिल्म है. सबसे ज़्यादा एक्साइटमेंट इस बात का है कि फिल्म का म्यूजिक अनिरुद्ध रविचंदर कंपोज कर रहे हैं, जो अपने धांसू बीट्स और गज़ब की धुनों के लिए जाने जाते हैं. फैंस पहले से ही इस फिल्म को लेकर क्रेज़ी हैं, और सबको उम्मीद है कि इसमें एक्शन, ड्रामा और एंटरटेनमेंट का जबरदस्त तड़का लगेगा. नानी अपने दमदार परफॉर्मेंस से फिर से सबका दिल जीतने वाले हैं.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT