Updated on: 30 July, 2024 08:00 PM IST | mumbai
Hindi Mid-day Online Correspondent
तापसी पन्नू फिर से "फिर आई हसीन दिलरुबा" में रानी का किरदार निभाने के लिए तैयार हैं. वह अलग-अलग रोल्स करने और हर फ़िल्म में अपनी वर्सेटिलिटी दिखाने के लिए जानी जाती हैं. ऐसे में हसीन दिलरुबा के साथ, वह फीमेल-लेड फ़्रैंचाइज़ को सफलतापूर्वक आगे बढ़ाने वाली कुछ एक्ट्रेसेज में से एक बन गई हैं.
तापसी पन्नू
तापसी पन्नू फिर से "फिर आई हसीन दिलरुबा" में रानी का किरदार निभाने के लिए तैयार हैं. वह अलग-अलग रोल्स करने और हर फ़िल्म में अपनी वर्सेटिलिटी दिखाने के लिए जानी जाती हैं. ऐसे में हसीन दिलरुबा के साथ, वह फीमेल-लेड फ़्रैंचाइज़ को सफलतापूर्वक आगे बढ़ाने वाली कुछ एक्ट्रेसेज में से एक बन गई हैं.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
तापसी पन्नू ने हाल ही में दिए अपने एक इंटरव्यू में रानी के किरदार के बारे में बात करते हुए कहा है, "मैं उसे हमेशा एक ऐसे इंसान के रूप में देखती हूं जो हमेशा सही फैसला नहीं लेती, लेकिन अपनी गलतियों को भी स्वीकार करती है और उसके लिए कीमत चुकाने को तैयार रहती है. उसने कभी भी अपनी कमियों को हीरो के रंग में दिखाने की कोशिश नहीं की है. कोई उसे अल्फा या सिग्मा कह सकता है, लेकिन मुझे नहीं लगता कि वह एक टॉक्सिक प्रोटागोनिस्ट है. इसलिए मुझे बहुत खुशी और गर्व है कि मैंने उस किरदार को निभाया है, और मुझे इसका कोई अफसोस नहीं है. जो लोग उसे मायोपिक लेंस से देख रहे हैं, उन्हें तुरंत अपना लेंस बदल लेना चाहिए."
तापसी ने रानी का किरदार निभाने के लिए अपनी एक्साइटमेंट के बारे में भी बात की और कहा, "मुझे नहीं लगता कि वह कोई टॉक्सिक किरदार है. मैं उसे निभाकर बहुत खुश और प्राउड हूं." उन्होंने आगे कहा, "रानी के साथ फिर से जुड़ना घर आने जैसा लगता है और मैं फिर से उसकी दुनिया में वापस जाने के लिए थ्रिल हूं."
अगस्त का महीना तापसी के लिए खास है. 1 अगस्त को उनका जन्मदिन है और उसी हफ़्ते के आसपास उनकी दो फ़िल्में रिलीज़ हो रही हैं. `फिर आई हसीन दिलरुबा` 9 अगस्त को रिलीज होगी जबकि `खेल खेल` 15 अगस्त को रिलीज होने के लिए तैयार है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT