Updated on: 12 March, 2025 04:54 PM IST | Mumbai
Hindi Mid-day Online Correspondent
संजय लीला भंसाली की फिल्म हीरामंडी में पहचान बनाने वाले अभिनेता, एड्स फाउंडेशन के विशेष फंडरेज़र में हॉलीवुड के दिग्गज सितारों के साथ शामिल हुए.
ताहा शाह बदुशा
ताहा शाह बदुशा को बहुमुखी कलाकार, स्टाइलिश हैंडसम हंक और फैशन व डिटेलिंग की गहरी समझ रखने वाले अभिनेता जैसे खिताबों से नवाजा गया है— जो कि वे हैं भी. हाल ही में, इस आकर्षक अभिनेता ने बॉलीवुड के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की, जब वे इस साल सर एल्टन जॉन की प्रतिष्ठित ऑस्कर आफ्टर-पार्टी में शामिल होने वाले एकमात्र भारतीय पुरुष अभिनेता बने. संजय लीला भंसाली की फिल्म हीरामंडी में अपने अभिनय के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाने वाले अभिनेता, एड्स फाउंडेशन के विशेष फंडरेज़र में हॉलीवुड के दिग्गज सितारों के साथ शामिल हुए.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
बेहतरीन तरीके से सिलवाए गए शार्प सूट में सजे ताहा ने अपनी आत्मविश्वास और आकर्षक शख्सियत के साथ इस सितारों से सजे कार्यक्रम में शिरकत की और हॉलीवुड के प्रतिष्ठित कलाकारों के साथ नेटवर्किंग की. इस प्रतिष्ठित समारोह में उनकी उपस्थिति के बारे में पूछे जाने पर, ताहा ने बताया, "सर एल्टन जॉन वास्तव में एक दिग्गज हैं. उनकी उपस्थिति में होना और उन्हें काम करते देखना एक अविश्वसनीय अनुभव था.
उन्हें लाइव परफॉर्म करते देखना एक जीवनभर में एक बार मिलने वाला अवसर है. वे ऐसे गा रहे थे, नाच रहे थे और पियानो बजा रहे थे जैसे कोई और उनका मुकाबला ही नहीं कर सकता, और यह देखना वाकई प्रेरणादायक था. यह मेरे द्वारा भाग लिए गए सबसे बेहतरीन समारोहों में से एक होगा, जो जीवन भर के लिए एक कोर-मेमोरी बन जाएगा."
बॉलीवुड सितारों की इस प्रतिष्ठित समारोह में भागीदारी और भारतीय फिल्मों को अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोहों में बढ़ती पहचान इस बात का प्रमाण है कि भारतीय फिल्म इंडस्ट्री वैश्विक स्तर पर अपनी पहुंच को मजबूत कर रहा है. और हॉलीवुड के सबसे खास समारोहों में से एक में ताहा की मौजूदगी इस बात का प्रमाण है कि भारतीय सिनेमा और भारतीय अभिनेता अपने बेहतरीन अभिनय के लिए पहचान बना रहे हैं और सराहे जा रहे हैं. ऐसी ही एक प्रभावशाली प्रस्तुति की बात करें तो ताहा की अगली फिल्म "पारो", जो बाल वधू प्रथा (ब्राइडल स्लेवरी) जैसे सामाजिक मुद्दे पर आधारित है, पहले से ही इंडस्ट्री के अंदरूनी विशेषज्ञों से सराहना बटोर रही है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT