Updated on: 20 May, 2024 05:50 PM IST | Mumbai
Hindi Mid-day Online Correspondent
इससे उनकी भूमिकाएँ ज़्यादा रियलिस्टिक बनने में मदद मिलती है. हाल ही में, रवि दुबे ने अपने लेटेस्ट पोस्ट से हमें चौंका दिया है, जिसमें उनका शॉकिंग ट्रांसफॉर्मेशन देखने मिला, जो की उनके प्रोजेक्ट मत्स्य कांड के लिए था.
शाहरुख़ ख़ान, रवि दुबे और कमल हासन
एक्टर्स अक्सर अपने किरदारों को जिंदा करते के लिए बहुत मेहनत करते हैं. कभी-कभी, उन्हें अपने शरीर में बहुत कुछ बड़े बदलाव करने पड़ते हैं. जैसे बहुत ज़्यादा वज़न बढ़ा या घटा सकते हैं, मसल्स बना सकते हैं या यहाँ तक कि अपने रूप-रंग में भी काफ़ी बदलाव कर सकते हैं. इससे उनकी भूमिकाएँ ज़्यादा रियलिस्टिक बनने में मदद मिलती है. हाल ही में, रवि दुबे ने अपने लेटेस्ट सोशल मीडिया पोस्ट से हमें चौंका दिया है, जिसमें हमें उनका शॉकिंग ट्रांसफॉर्मेशन देखने मिला, जो की उनके प्रोजेक्ट मत्स्य कांड के लिए था. लेकिन बता दें कि रवि अकेले नहीं हैं, जिन्होंने अपने क्राफ्ट के लिए इतनी कमिटमेंट दिखाई है. बल्कि, शाहरुख खान से लेकर क्रिश्चियन बेल तक, यह रहे फिल्म इतिहास में सबसे बेहतरीन ट्रांफोर्मेशंस में से एक. चलिए डालते हैं इनपर एक नज़र.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
कमल हासन
कमल हासन, जो इंडियन सिनेमा के एक लेजेंड हैं, उन्हे उनके द्वारा किए जाने वाले ट्रांसफॉर्मेटीव रोल्स के लिए जाना जाता है. 1996 की फिल्म इंडियन में, हासन ने एक बुजुर्ग शख्स का रोल निभाया था, जिसमें उन्हें बहुत हेवी मेकअप और फिजिकल ट्रांसफॉर्मेशन की जरूरत पड़ी थी. इस भूमिका ने उनकी योग्यता दिखाई है कि वे कितनी आसानी से अलग-अलग उम्र के किरदार निभा सकते हैं. हासन के डेडीकेशन ने उन्हें इंडस्ट्री में एक सम्मानित व्यक्ति बना दिया है, जो सीमाओं को लांघ कर अपनी यादगार परफॉर्मेंस देने के लिए जाने जाते हैं.
शाहरुख खान
शाहरुख खान, जिन्हें SRK के नाम से भी जाना जाता है, ने अपने बदलावों से दर्शकों को चौंका दिया है, खास कर अपनी फिल्म जवान के जरिए. जवान में, शाहरुख ने कई अवतार लिए हैं, एक युवा किरदार से लेकर अपने खुद के पिता की भूमिका तक को उन्होंने खूबसूरती से निभाया है. इससे आप समझ सकते हैं कि उनके हर किरदार के ट्रांसफॉर्मेशन में बारीकी से ध्यान देने की जरूरत थी, चाहे वह मेकअप हो या फिर प्रोस्थेटिक्स हो या फिजिकल चेंजेस और आवाज में उतार-चढ़ाव क्यों न हो. बता दें कि ये कोशिशें सफल रहीं, क्योंकि शाहरुख के अलग अलग किरदारों ने फिल्म को गहराई देने के साथ ही उन्हें रोचक भी बनाया है.
रवि दुबे
रवि दुबे ने न सिर्फ एक बार बल्कि दो बार मैसिव ट्रांफोर्मेशन अपने रोल्स के लिए किया है, जिससे उनकी डेडीकेशन साफ नजर आती है. अपनी फिल्म फैराडे के लिए, रवि ने किरदार की शारीरिक जरूरतों को पूरा करने के लिए जरूरी वजन बढ़ाया. यह ड्रामेटिक बदलाव जरूरी था ताकि उनका किरदार रियल लग सके. ऐसे में मत्स्य काण्ड में, रवि ने अपने ट्रांसफॉर्मेशन स्किल्स को एक नए लेवल पर पहुंचा दिया है. एक ठग और भेस बदलने वाले का रोल प्ले करते हुए, रवि ने हर एपिसोड में एक नया लुक दिखाया. इसका मतलब यह है कि उन्होंने सिर्फ अपनी शक्ल ही नहीं बदली थी, बल्कि हर भेष बदलने के साथ उन्होंने अलग-अलग डायलेक्ट्स और बॉडी लैंग्वेजेस को भी अपनाया था. यह उनकी इतनी बदलाव करने वाली क्षमता उनकी वर्सेटिलिटी और अपने क्राफ्ट के लिए कमिटमेंट को दर्शाता है.
क्रिश्चियन बेल
क्रिश्चियन बेल का उनके द मशीनिस्ट में रोल के लिए किया गया ट्रांसफॉर्मेशन हॉलीवुड इतिहास में सबसे ज्यादा चौंकाने वाला है. बेल ने इंसोक्नियाक ट्रेवर रेजनिक का रोल प्ले करने के लिए लगभग 60 पाउंड वजन कम किया, जिनके फैंस और क्रिटिक्स दोनों को ही उनके डेडीकेशन से प्रभावित कर दिया. उनका शरीर इतना कमज़ोर था कि वह फिल्म की पहचान बन गया. दिलचस्प बात यह है कि बेल ने यह ट्रांसफॉर्मेशन करने का फेसला अपनी जिज्ञासा और रोल के लिए अपनी कमिटमेंट के कारण लिया, जिसने एक्टिंग के लिए हाई स्टैंडर्ड सेट कर दिया.
ये ट्रांसफॉर्मेशन दर्शाते हैं कि एक्टर्स अपने किरदारों को असल और रोचक बनाने के लिए किस हद तक जाने को तैयार हैं. चाहे उन्हीं अपना वजन बढ़ा रहे हैं या घटा रहे हैं, नए-नए लहजे सीख रहे हैं या मेकअप में घंटों बिता रहे हैं, लेकिन इन सब के साथ यह सभी एक्टर्स दिखाते हैं कि कड़ी मेहनत और अपने काम के लिए डेडीकेशन से फिल्मों में ना भूलने वाली परफॉर्मेंस मिल सकती है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT