Updated on: 18 February, 2025 02:09 PM IST | Mumbai
Hindi Mid-day Online Correspondent
तेरे इश्क में` एक आगामी रोमांटिक फिल्म है, जिसमें धनुष और कृति सेनन मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे. आनंद एल राय द्वारा निर्देशित इस फिल्म की शूटिंग इस समय दिल्ली में जोरों पर चल रही है.
दिल्ली की खूबसूरत लोकेशन, जो फिल्म को असली एहसास देगी.
फिल्म `तेरे इश्क में` की शूटिंग दिल्ली में तेज़ी से चल रही है. यह एक रोमांटिक कहानी है, जिसे आनंद एल राय, हिमांशु शर्मा, भूषण कुमार और कृष्ण कुमार ने मिलकर बनाया है. यह फिल्म टी-सीरीज़ और कलर येलो प्रोडक्शंस के बैनर तले बन रही है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
धनुष और कृति सेनन की जोड़ी
फिल्म में धनुष और कृति सेनन मुख्य भूमिका में हैं. यह जोड़ी पहली बार एक साथ नजर आएगी, जिससे दर्शकों में उत्साह है. इस फिल्म की कहानी एकतरफा प्यार, भावनाओं और संघर्ष पर आधारित है.
फिल्म का संगीत ए.आर. रहमान ने दिया है, जो पहले भी कई सुपरहिट गाने दे चुके हैं. गानों के बोल इरशाद कामिल ने लिखे हैं. दोनों की यह जोड़ी इस फिल्म में भी एक यादगार संगीत अनुभव देने वाली है.
दिल्ली में फिल्म की शूटिंग
फिल्म की शूटिंग इस समय दिल्ली में चल रही है. शूटिंग के दौरान कलाकार और पूरी टीम इस कहानी को बेहतरीन ढंग से दर्शाने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं.
कब रिलीज़ होगी फिल्म?
फिल्म `तेरे इश्क में` को 28 नवंबर 2025 को दुनिया भर में रिलीज़ किया जाएगा. यह फिल्म हिंदी और तमिल दोनों भाषाओं में आएगी, ताकि ज्यादा से ज्यादा दर्शक इसे देख सकें.
क्या खास होगा इस फिल्म में?
>> गहरी प्रेम कहानी, जो दर्शकों को भावुक कर देगी.
>> धनुष और कृति सेनन की नई जोड़ी, जिससे लोग काफी उम्मीदें लगा रहे हैं.
>> ए.आर. रहमान का दिल छू लेने वाला संगीत.
>> दिल्ली की खूबसूरत लोकेशन, जो फिल्म को असली एहसास देगी.
टी-सीरीज़ और कलर येलो द्वारा प्रस्तुत `तेरे इश्क में` को आनंद एल राय ने निर्देशित किया है और हिमांशु शर्मा ने लिखा है. यह फिल्म एक यादगार प्रेम कहानी साबित हो सकती है, जिसे दर्शक लंबे समय तक याद रखेंगे.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT